बांदा में 10 साल बाद तापमान 49 डिग्री के पार गर्मी से 200 चमगादड़ों की मौत
बांदा में 10 साल बाद तापमान 49 डिग्री के पार गर्मी से 200 चमगादड़ों की मौत
Banda Temperature Crosses 49 Degrees: यूपी ही नहीं, देश के कई हिस्सों में गर्मी कहर बरपा रही है. इंसानों के साथ-साथ जानवरों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. बांदा में 49 डिग्री तापमान होने की वजह से लगभग 200 चमगादड़ों ने दम तोड़ दिया है. पोस्टमार्टम में निकला है कि इन सभी की मौत तेज गर्मी की वजह से हुई है.
बांदा /विकाश कुमार: बुंदेलखंड के बांदा में लगातार नौतपा की बढ़ती भीषण गर्मी का कहर जारी है. आसमान से बरस रही आग से अब इंसानों के साथ-साथ पक्षियों की भी मौत हो रही है. दरअसल, तेज गर्मी और तपन से लगभग 200 चमगादड़ों ने दम तोड़ दिया है. सूचना के बाद मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम जांच में जुटी है.
तेज गर्मी से 200 चमगादड़ों की मौत
यह पूरा मामला बांदा जनपद के अतर्रा कस्बे के नहर कोठी में स्थित ऑक्सीजन पार्क का है. जहां 49 डिग्री के तापमान से लगभग 200 चमगादड़ों ने दम तोड़ दिया है. जब आसपास के स्थानीय लोगों को बदबू आई, तो तब उन्होंने इसकी सूचना वन विभाग को दी. सुबह सूचना मिलने पर पहुंचे सफाई कर्मियों ने सभी चमगादड़ों को एकत्रित कर लिया. वहीं वन विभाग के द्वारा इनके शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया गया है.
एडीएम ने दी जानकारी
इस संबंध में एडीएम राजेश कुमार का कहना है कि जानकारी मिली है कि आज 200 की संख्या में चमगादड़ों की अतर्रा में मृत्यु हो गई है. हमारे द्वारा सीडीओ को मौके पर भेजा गया था. उन्होंने सभी का पोस्टमार्टम करवाया है. इसमें उनका कहना है कि अधिक गर्मी के कारण उनकी मृत्यु हुई है. उन्होंने आगे बताया की हमारे द्वारा डीएफओ को भी इस जांच में लगाया गया है. उनके द्वारा भी इस पर जांच की जा रही है.
Tags: Banda News, Heat stress, Heat Wave, Local18, UP newsFIRST PUBLISHED : May 31, 2024, 13:03 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed