अयोध्या में सरयू नदी ने पार किया खतरे का निशान मंडरा रहा बाढ़ का खतरा
अयोध्या में सरयू नदी ने पार किया खतरे का निशान मंडरा रहा बाढ़ का खतरा
नदी का रौद्र रूप देखकर कछार में रहने वाले लोग अपने घरों के जरूरी सामान और जानवरों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने लगे हैं. जानकारी के मुताबिक, गिरिजा बैराज से तीन लाख से अधिक क्यूसेक पानी छोड़े जाने के बाद ऐसे हालात बने हैं.
अयोध्या : पहाड़ी क्षेत्रों में हो रही भारी बारिश की वजह से लगातार सरयू का जलस्तर बढ़ता जा रहा है. अयोध्या में सरयू नदी का जलस्तर खतरे के निशान को पार कर गया है. सरयू नदी का जलस्तर प्रति घंटा 2 सेंटीमीटर के हिसाब से जलस्तर बढ़ रहा है. बढ़ते जलस्तर ने 25 साल के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. जुलाई महीने में इससे पहले 1999 में जलस्तर ने 93 मीटर का आंकड़ा पार कर गया था. बुधवार सुबह सरयू नदी खतरे के निशान 92.730 मीटर से 27 सेंटीमीटर ऊपर बह रही हैं. सरयू का जलस्तर 93 मीटर रिकॉर्ड किया गया.
नदी का रौद्र रूप देखकर कछार में रहने वाले लोग अपने घरों के जरूरी सामान और जानवरों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने लगे हैं. जानकारी के मुताबिक, गिरिजा बैराज से तीन लाख से अधिक क्यूसेक पानी छोड़े जाने के बाद ऐसे हालात बने हैं.
राम की पैड़ी पर आया पानी
केंद्रीय जल आयोग के मुताबिक वर्तमान समय में सरयू का जलस्तर तेजी के साथ बढ़ रहा है . लगभग 30 वर्ष बाद सरयू का यह रौद्र रूप देखने को मिल रहा है. सरयू खतरे का निशान पार करते हुए 27 सेंटीमीटर ऊपर बह रही है. इतना ही नहीं बढ़ते जलस्तर की वजह से राम की पैड़ी पर बने चेंजिंग रूम भी पानी से लबालब नजर आ रहा है. बाढ़ से निपटने के लिए प्रशासन ने सभी तरह के इंतजाम भी कर लिए हैं .
ग्रामीणों में दहशत
केंद्रीय जल आयोग के अधिकारी अमन चौधरी ने बताया कि सरयू का जलस्तर निरंतर बढ़ता जा रहा है. वर्तमान समय में सरयू का जलस्तर 93. 000 मीटर पर चल रहा है. जो खतरे के निशान से लगभग 27 सेमी ऊपर है. पिछले दो दिनों में जलस्तर को देखते हुए सरयू के कछार में बसे कैथी मांझा, अब्बुपुर, सल्लाहपुर व महंगू का पुरवा के ग्रामीणों में बाढ़ के अंदेशे को लेकर ग्रामीणों में दहशत है.
Tags: Ayodhya News, Flood alert, Local18, Saryu River, Uttar Pradesh News HindiFIRST PUBLISHED : July 10, 2024, 16:08 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed