दिल्ली मेट्रो के बाद बेंगलुरु मेट्रो में बवाल पहले धक्कामुक्का फिर जो हुआ
Metro Train News Viral Video: मेट्रो रेल भागमभाग वाले किसी भी बड़े शहर के लिए लाइफलाइन है लेकिन इसी मेट्रो में कभी दिल्ली मेट्रो और कभी बेंगलुुरु मेट्रो में ऐसे केस हो जाते हैं कि न सिर्फ लोग दंग और परेशान हो जाते हैं, बल्कि कई बार प्रशासन को भी हरकत में आना पड़ता है...

अब तक मिली जानकारी के मुताबिक, इस तीखी झड़प का सटीक कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं है लेकिन अफवाह है कि खचाखच भरे डिब्बे में धक्का-मुक्की को लेकर दोनों यात्रियों के बीच तीखी बहस हो गई. वीडियो से हालांकि ये पता नहीं चल सका है कि ये कब की है और किस स्टेशन के इर्द गिर्द की है. सोशल मीडिया पर इस वीडियो को शेयर करने वाले कह रहे हैं कि बीएमआरसीएल वीडियो की समीक्षा कर रहा है और मामले की जांच कर रहा है. वे आइंदा ऐसी घटना न हों, इसके लिए ट्रेनों के अंदर सुरक्षा bengबढ़ाने की योजना बना रहे हैं.
इस वीडियो को देखकर एक यूजर ने कमेंट किया, पब्लिक ट्रांसपोर्ट में यात्रा करना कई मायनों में जोखिम भरा है. एक अन्य ने लिखा, कई यात्रियों के बेकाबू व्यवहार के कारण ऐसा होना तो लाजिमी है.. ऐसे लोग जो लाइन में लगने के नियम का पालन भी नहीं करते हैं, यात्रियों को बाहर निकलने की अनुमति दिए बिना अंदर घुस जाते हैं, दरवाजे पर झुक जाते हैं, दरवाजे के चारों ओर भीड़ लगाते हैं, वगैरह. मेट्रो अनाउंसमेंट के बावजूद ऐसा होता है और इसकी वजह कई बार सुरक्षाकर्मियों का आंखें मूंद लेने भी है.. एक यूजर ने लिखा- नम्मा मेट्रो में दिल्ली मेट्रो की धूम… बड़ा अंतर – सहयात्रियों का बीच-बचाव कर उन्हें शांत कराना. मुझे लगता है कि ये बड़े बड़े लैपटॉप बैग यहां बड़ा इश्यू हैं.
Tags: Bengaluru News, Delhi Metro News