बैग लेकर जा रहे थे दो शख्स जवानों ने रोका खोलते ही देखकर फटी रह गई आंखें
दो युवक बड़ा सा बैग लेकर जा रहे थे. शक होने पर जवानों ने उन्हें रोका और जैसे ही बैग खोला नजारा देखकर उनकी आंखें फटी की फटी रह गईं. बैग खजाने से भरा हुआ था. आमतौर पर पूर्वी लद्दाख में इस तरह के खजाने की तस्करी बेहद कम होती है.
चीन सीमा पर सोने की यह सबसे बड़ी तस्करी
जवानों के मुताबिक, भारत चीन सीमा पर सोने की यह सबसे बड़ी तस्करी में से एक है, जिसे नाकाम कर दिया गया है. हाल के दिनों में जब्त की गई यह सोने की सबसे बड़ी खेप है. आमतौर पर चीन सीमा पर सोने की तस्करी की बातें बेहद कम सामने आई हैं. गिरफ्तार किए गए दोनों लोगों को कस्टम डिपार्टमेंट को सौंप दिया गया है. कस्टम डिपार्टमेंट अपने स्तर से इस संवेदनशील मामले की तफ्तीश कर रहा है.
बॉर्डर पर आईटीबीपी का कड़ा पहरा
आमतौर पर चीन से लहसुन और अन्य चीजों की तस्करी की जाती रही है. कई बार जब भारत में कीमतें ज्यादा हो जाती हैं, तो तस्कर वहां से सामान लेकर आते हैं और भारत में बेचते हैं. लेकिन इस तरह के सामान की तस्करी आमतौर पर नहीं देखी जाती. इसकी एक वजह और भी है कि वहां सेना और आईटीबीपी के जवानों का सख्त पहरा रहता है.
Tags: Ajab Gajab news, Bizarre news, ITBP jawan, Shocking news, Weird news