सियासत की हकीकत ने पप्पू यादव को दिखाया आईना सीमांचल ने तोड़ डाला बड़ा भ्रम!

Bihar Election Result Pappu Yadav News : बिहार चुनाव 2025 के नतीजों ने एक बार फिर साबित कर दिया कि राजनीति में हवा बनाना और जमीन पर असर होना, दोनों बिल्कुल अलग बातें हैं. पप्पू यादव महीनों से जिस राजनीतिक लहर का दावा कर रहे थे, वही लहर उनके क्षेत्र में कहीं नजर नहीं आई. पूर्णिया और सीमांचल ने उन्हें ऐसा आईना दिखाया जिसने उनके दावों को धुंध को पूरी तरह साफ कर दिया और सियासत की अलग तस्वीर पेश कर दी.

सियासत की हकीकत ने पप्पू यादव को दिखाया आईना सीमांचल ने तोड़ डाला बड़ा भ्रम!