Weather Update: पूर्वोत्तर के राज्यों में जमकर बरस सकते हैं बादल अगले 5 दिनों तक मैदानी इलाकों में कम होगी बारिश

Weather Update: 25 से 27 सितंबर तक असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में जमकर बादल बरस सकते हैं. बीते रविवार को अपनी रिपोर्ट में आईएमडी ने बताया कि अगले 5 दिनों के दौरान उत्तर पश्चिम और मध्य भारत के मैदानी इलाकों में कम बारिश की गतिविधि हो सकती है.

Weather Update: पूर्वोत्तर के राज्यों में जमकर बरस सकते हैं बादल अगले 5 दिनों तक मैदानी इलाकों में कम होगी बारिश
हाइलाइट्स26 सितंबर को अरुणाचल प्रदेश में अलग-अलग जगहों पर भारी व मध्यम बारिश हो सकती है.ओडिशा में 27 सितंबर को मध्यम बारिश की संभावना है.अगले 5 दिनों के दौरान उत्तर पश्चिम और मध्य भारत के मैदानी इलाकों में कम बारिश की गतिविधि हो सकती है. नई दिल्ली. देश के अधिकांश राज्यों में इन दिनों जमकर बारिश हो रही है. इसी कड़ी में भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि 26 सितंबर को अरुणाचल प्रदेश में अलग-अलग जगहों पर भारी व मध्यम बारिश हो सकती है. साथ ही यह भी बताया कि 25 से 27 सितंबर तक असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में जमकर बादल बरस सकते हैं. बीते रविवार को अपनी रिपोर्ट में आईएमडी ने बताया कि अगले 5 दिनों के दौरान उत्तर पश्चिम और मध्य भारत के मैदानी इलाकों में कम बारिश की गतिविधि हो सकती है. वहीं उप हिमालयी पश्चिम बंगाल-सिक्किम में 25 से लेकर 28 सितंबर मध्यम बारिश हो सकती है. वहीं ओडिशा में 27 सितंबर को मध्यम बारिश की संभावना है. दक्षिण-पश्चिम मॉनसून के सप्ताहांत तक राष्ट्रीय राजधानी और आसपास के इलाकों से वापसी की संभावना है। मौसम का पूर्वानुमान लगाने वाली एजेंसियों के अधिकारियों ने यह जानकारी दी है. अधिकारियों ने कहा कि 24 घंटे के बाद दक्षिण-पश्चिम राजस्थान में एक ‘एंटी-साइक्लोन’ प्रणाली बनेगी और राजस्थान, पंजाब, हरियाणा तथा दिल्ली में उत्तर-पश्चिमी हवाएं शुरू होंगी, जिससे वातावरण में नमी की मात्रा में गिरावट आएगी. ‘स्काईमेट वेदर’ के उपाध्यक्ष (मौसम विज्ञान और जलवायु परिवर्तन) महेश पलावत ने कहा, ‘इसके बाद अगले दो-तीन दिन में मॉनसून की वापसी के लिए परिस्थितियां और अनुकूल हो जाएंगी. हम उम्मीद करते हैं कि 30 सितंबर से एक अक्टूबर तक मॉनसून की दिल्ली से वापसी होगी.’ भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने कहा है कि वर्तमान में, दक्षिण-पश्चिम मॉनसून की वापसी की रेखा खाजूवाला, बीकानेर, जोधपुर और नलिया से होकर गुजरती है. दिल्ली में 21 सितंबर से 24 सितंबर तक हुई लगातार बारिश ने राजधानी को पिछले डेढ़ महीने में भारी बारिश की कमी को पूरा करने में मदद की.(इनपुट भाषा से) ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Weather Report, Weather UpdateFIRST PUBLISHED : September 26, 2022, 05:12 IST