सूरत से सीमांचल तक बिहार की जीत में गुजरात का साइलेंट गेम प्लान
सूरत से सीमांचल तक बिहार की जीत में गुजरात का साइलेंट गेम प्लान
बिहार की सियासत की जमीन भले ही सीमांचल, कोसी और मगध में बिछी हो, लेकिन इस बार खेल कहीं दूर सूरत में भी सेट हुआ. सूरत की फैक्ट्रियों और टेक्सटाइल मार्केट में काम करने वाले लाखों बिहारी मजदूर, छोटे कारोबारी और माइग्रेंट वोटर सिर्फ रुपये ही नहीं कमा रहे थे, बल्कि चुनावी समीकरण भी बदल रहे थे. कहा जा रहा है कि जिस रणनीति ने बिहार में एक बड़ी जीत का रास्ता बनाया, उसकी असली तैयारी गुजरात में कई महीने पहले हो चुकी थी.