मां किसी की भी हो मां होती हैबिहार के नेक दिल SHO ने सबका दिल जीत लिया

हमारे और आपके मन में पुलिसवालों को लेकर जो नकारात्मक छवि बनी हुई है ऐसा ही हमेशा नहीं होता. कई पुलिकर्मी मानवीय संवेदनाओं से भरे होते हैं. जमुई में एक थानाध्यक्ष ने एक बुजुर्ग महिला के साथ जो संवेदनशीलता दिखाई और उनके साथ जो व्यवहार किया वह काबिले तारीफ है. जमुई जिले में सोशल मीडिया में इसकी खूब प्रशंसा की जा रही है.

मां किसी की भी हो मां होती हैबिहार के नेक दिल SHO ने सबका दिल जीत लिया