घर में कितनी चांदी रखना कानूनी है यहां पूरा नियम जानिए
चांदी के भाव इस वक्त आसमान पर हैं. सबके मन में सवाल आता है कि हम कितनी चांदी घर पर रख सकते हैं. अगर आप सिल्वर ईटीएफ या म्यूचुअल फंड में निवेश करते हैं, तो टैक्स नियम समान रहते हैं. इससे क्या फायदा होता है? निवेश को ट्रैक और साबित करना आसान होता है क्योंकि सभी रिकॉर्ड डिजिटल होते हैं.