SSC: 26000 नौकरियों पर फिर संकट! HC ने एसएससी से पूछा- लिस्ट तैयार कैसे हुई
कलकत्ता हाईकोर्ट ने एसएससी से 26 हजार नौकरी रद्द मामले में जवाब मांगा है. अदालत ने पूछा कि पात्र-अपात्र सूची कैसे बनी और किन आधारों पर उम्मीदवार चुने गए. जस्टिस अमृता सिन्हा ने नए उम्मीदवारों के 10 अंकों की कटौती पर सवाल उठाया. अब एसएससी को 12 नवंबर तक पूरी प्रक्रिया बतानी होगी.