बिहार का जिक्र कर लोकसभा में कंगना का विपक्ष पर धारदार प्रहार राहुल पर निशाना

कंगना रनौत ने लोकसभा में अपने तेज तर्रार और जोशीले उद्बोधन से सदन का ध्यान खींचा. एसआईआर यानी स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन और ‘वन नेशन वन इलेक्शन’ पर बोलते हुए कंगना ने कहा कि मतदाता सूची की सफाई,पारदर्शी चुनाव और एकसाथ मतदान-ये तीनों कदम देश की लोकतांत्रिक रीढ़ को और मजबूत करने के लिए जरूरी हैं. बिहार में लाखों अवैध वोटरों के हटने और रिकॉर्ड वोटिंग का उदाहरण देते हुए कंगना ने विपक्ष पर भी ताबड़तोड़ हमला बोला.

बिहार का जिक्र कर लोकसभा में कंगना का विपक्ष पर धारदार प्रहार राहुल पर निशाना