सुपरकॉप शिवदीप लांडे क्या PK के साथ राजनीति में आएंगेसिंघम ने खुद दिया जवाब

IPS Shivdeep Lande: आईपीएस शिवदीप लांडे क्या प्रशांत किशोर की पार्टी जॉइन करने जा रहे हैं? बुधवार को उनके इस्तीफा देने के बाद से ही ये अटकलें लगाई जा रही हैं कि वे जनसुराज पार्टी जॉइन कर सकते हैं. अब उन्होंने खुद ही इस बात से पर्दा उठा दिया है कि इस खबर में कितनी सच्चाई है.

सुपरकॉप शिवदीप लांडे क्या PK के साथ राजनीति में आएंगेसिंघम ने खुद दिया जवाब
पटना. आईपीएस शिवदीप लांडे ने अपने इस्तीफे को लेकर चल रही सभी अटकलों को खारिज कर दिया है और किसी भी राजनीतिक पार्टी का हिस्सा बनने से इनकार कर दिया है. सोशल मीडिया में लिखे अपने पोस्ट में आईपीएस अधिकारी शिवदीप लांडे ने पोस्ट करते हुए ऐसी किसी भी संभावना को नकार दिया है. बता दें कि मीडिया में उनके इस्तीफा के बाद प्रशांत किशोर की पार्टी जनसुराज से जुड़ने की चर्चा चल रही थी. शिवदीप लांडे ने कहा कि किसी राजनीतिक पार्टी की विचारधारा से जुड़ने का उनका विचार नहीं है. उन्होंने अपने नाम को किसी के साथ नहीं जोड़ने की अपील भी की. शिवदीप लांडे ने अपने फेसबुक पोस्ट में लिखा, सर्वप्रथम मैं पूरे दिल से सभी का आभार प्रकट करना चाहता हूं क्योंकि कल से मुझे जो प्यार और प्रतिक्रिया प्राप्त हो रही है वो मैंने कभी नहीं सोचा था. मेरे कल के त्यागपत्र के बाद से कुछ मीडिया वाले इस संभावना को तलाशने में लगे हैं कि शायद मैं किसी राजनितिक पार्टी से जुड़ने जा रहा हूं. मैं इस पोस्ट के माध्यम से सभी को ये बताना चाहता हूं कि मेरी न ही किसी राजनीतिक पार्टी से कोई बात हो रही है और न ही किसी पार्टी के विचारधारा से मैं जुड़ने जा रहा हूं. कृपया कर मेरे नाम को किसी के साथ जोड़ कर न देखें. बता दें कि शिवदीप लांडे ने बुधवार को अचानक ही पूर्णिया रेंज के आईजी पद के साथ ही अपनी नौकरी से इस्तीफा दे दिया था. इसके बाद से ही उनके प्रशांत किशोर की पार्टी जॉइन की जाने की अटकलें लगाई जा रहीं थीं. बिहार की राजनीति में इसको लेकर काफी चर्चा शुरू हो गई थी. लेकिन अब शिवदीप लांडे ने स्वयं ही ऐसी किसी भी संभावना को सिरे से खारिज कर दिया है. बता दें कि बुधवार को उन्होंने इस्तीफा देने के बाद फेसबुट पोस्ट पर लिखा, मेरे प्रिय बिहार, पिछले 18 साल से सरकारी पद पर अपनी सेवा प्रदान करने के बाद आज मैंने इस पद से इस्तीफा दे दिया है. इन सभी वर्षों में मैंने बिहार को खुद से और अपने परिवार से भी ऊपर माना है. अगर मेरे बतौर सरकारी सेवक के कार्यकाल में कोई त्रुटि हुई हो तो मैं उसके लिए क्षमा प्रार्थी हूं. मैंने आज भारतीय पुलिस सर्विस (आईपीएस) से त्यागपत्र दिया है, परंतु मैं बिहार में ही रहूंगा और आगे भी बिहार मेरी कर्मभूमि रहेगी. Tags: Bihar News, Patna News TodayFIRST PUBLISHED : September 20, 2024, 11:49 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed