107 साल पुराना जिम आज भी चल रहा है यहां PM मोदी भी करते थे व्यायाम

Vadodara Gymnasium History: गुजरात के वडोदरा स्थित 107 साल पुराना श्री सार्वजनिक जिम्नेजियम परंपरा और आधुनिकता का संगम है. प्रधानमंत्री मोदी के जुड़ाव और खिलाड़ियों की सफलता इसे और खास बनाते हैं. गुजरात सरकार ने इसके नवीनीकरण में योगदान दिया है. क्या आप जानना चाहते हैं इस जिम्नेजियम की अनोखी परंपराएं...

107 साल पुराना जिम आज भी चल रहा है यहां PM मोदी भी करते थे व्यायाम
वडोदरा: गुजरात के वडोदरा, जिसे “जिम्नेजियम की काशी” कहा जाता है, अपनी सांस्कृतिक धरोहर के साथ-साथ जिम्नेजियम की परंपरा के लिए भी प्रसिद्ध है. महाराजा सयाजीराव तृतीय खुद एक जिम्नेजियम थे, जिसके कारण राज्य से इस गतिविधि को समर्थन मिला. आज भी वडोदरा और इसके आसपास के जिलों में कई पुराने जिम्नेजियम हैं, जहां पारंपरिक और आधुनिक व्यायाम (Traditional and modern exercises) की सुविधाएं उपलब्ध हैं. पदरा का 107 साल पुराना जिम्नेजियम बता दें कि पदरा का श्री सार्वजनिक जिम्नेजियम पिछले 107 वर्षों से पारंपरिक व्यायाम पद्धतियों को जीवित रखते हुए, युवाओं और बुजुर्गों के लिए स्वस्थ जीवन का मार्ग प्रशस्त कर रहा है. हालांकि, इसे समय के साथ नवीनीकरण किया गया है, फिर भी यहां पुराने व्यायाम उपकरण (Exercise Equipment) उपलब्ध हैं, जो व्यायाम प्रेमियों (Exercise lovers) को परंपरा और आधुनिकता का संगम प्रदान करते हैं. पीएम मोदी का जुड़ाव श्री सार्वजनिक जिम्नेजियम की स्थापना के लिए आवश्यक भूमि सेजुकुवा के दानदाता ठाकोरभाई जशभाई अमीन द्वारा दी गई थी. 1917 से यह स्थान स्वास्थ्य को बढ़ावा देने वाली गतिविधियों का केंद्र बना हुआ है. वर्तमान में इस जिम्नेजियम का संचालन सात सदस्यों की समिति द्वारा किया जा रहा है, जिसमें प्रमुख जनक पटेल हैं. लोकल 18 से बात करते हुए जनक पटेल ने बताया, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक इंटरव्यू में इस जिम्नेजियम को याद करते हुए कहा था कि जब मैं पदरा आया करता था, तो यहां व्यायाम करता था.” खेल और उपलब्धियां यहां के कई खिलाड़ियों ने प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेकर पदरा और जिम्नेजियम का नाम रोशन किया है. युवा जय पटेल, जो यहां नियमित रूप से व्यायाम करते हैं, ने कहा, “मेरे पिता और चाचा यहां व्यायाम करने आते थे और मैं इस परंपरा को आगे बढ़ा रहा हूं. यहां की ट्रेनिंग ने मुझे 2023 की बॉडी बिल्डिंग और पोजिंग प्रतियोगिता का विजेता बनाया, और मैं आने वाली प्रतियोगिताओं की तैयारी कर रहा हूं.” नवीनीकरण और नई सुविधाएं इस 100 साल पुराने जिम्नेजियम के नवीनीकरण (Renovation of the Gymnasium) के लिए गुजरात सरकार ने स्वर्णिम गुजरात मुख्यमंत्री योजना के तहत अनुदान प्रदान किया. इस अनुदान की मदद से इसे आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित किया गया. भारत के इस शहर में बनेगा दुनिया का सबसे बड़ा वृद्धाश्रम! बुजुर्गों को मिलेंगी 5 स्टार होटल जैसी सुविधा व्यायाम का माहौल सुबह और शाम के सेशन में करीब 50 सदस्य यहां व्यायाम करते हैं और दोपहर में लड़कियों के लिए अलग से सेशन आयोजित किया जाता है. यहां सदस्यों को योग का भी प्रशिक्षण (training in yoga) दिया जाता है. किशोर से लेकर बुजुर्ग तक, लोग यहां सिट-अप्स, ग्लूटल एक्सरसाइज, पुल-अप्स, और डबल बार एक्सरसाइज करते नजर आते हैं. Tags: Local18, Special ProjectFIRST PUBLISHED : December 12, 2024, 21:34 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed