महाराष्ट्र में खलबली शरद से मिलने पहुंचे अजित तो एक और खेला में जुटी BJP
महाराष्ट्र में खलबली शरद से मिलने पहुंचे अजित तो एक और खेला में जुटी BJP
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव बीत चुके हैं. प्रचंड जीत के बाद सत्ता में वापसी कर रही महायुति ने परिणाम के बाद मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने में 13 दिन की देरी लगाई. अब मंत्रिमंडल को लेकर मथापच्ची जारी है. दिल्ली लगातार बैठक जारी है. महाराष्ट्र नेता दिल्ली में डेरा डाले हैं तो उधर, महाराष्ट्र बीजेपी अध्यक्ष ने यह दावा करके सनसनी फैला दी है कि एमवीए के कई सांसद और विधायक हमारे संपर्क में हैं.
महाराष्ट्र में राजनीतिक उठा पटक जारी है. विधानसभा चुनाव में एक दूसरे के खिलाफ बिगुल फूंकने वाले नेता पाला बदलने को तैयार बैठे हैं. भारतीय जनता पार्टी के महाराष्ट्र अध्यक्ष ने बड़ा बयान देकर राजनीतिक भूचाल ला दिया है. गुरुवार को महाराष्ट्र बीजेपी अध्यक्ष चंद्रशेखर वावनकुले ने बयान देते हुए कहा कि महा विकास आघाड़ी के कई विधायक और सांसद हमारे संपर्क में है. वे हमारे साथ आना चाहते हैं. इधर, दिल्ली में महाराष्ट्र में मंत्रीमंडल के बंटवारे को लेकर भी खूब उठा पटक चल रहा है. मुख्यमंत्री देवेंद्र फणडवीस और उप मुख्यमंत्री अजित पवार गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा अध्यक्ष से मिलने देर रात उनके आवास पर पहुंचे थे. वहीं, भतीजे अजित पवार दिल्ली आवास पर मिलकर शरद पवार के जन्मदिन पर उनसे मिलकर बधाई दी.
महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के बाद भी राजनीतिक उठा पटक जारी है. गुरुवार को महाराष्ट्र भाजपा अध्यक्ष वावनकुले ने कहा कि एमवीए के कई सांसद और विधायक हमारे संपर्क में हैं. उन्होंने कहा, ‘कई विधायक और सांसद हमारे संपर्क में है. वो मिलते हैं तो कहते है कि वे लोग अपनी पार्टी में संतुष्ट नहीं है. उनके बारे में हम सोच विचार करेंगे.’ वहीं, गुरुवार को डिप्टी सीएम अजित पवार और प्रफुल्ल पटेल गृहमंत्री शाह और उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से मिलने पहुंचे.
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में भारी बहुमत से जीत के लगभग 13 दिनों के बाद महागठबंधन सरकार का शपथ ग्रहण हुआ. इस शपथ समारोह में मुख्यमंत्री देवेन्द्र फड़नवीस, उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और अजित पवार ने शपथ ली. एक भी मंत्री मंडल का आवंटन नहीं हुआ है. दिल्ली में लगातार मंथन चल रहा है. राज्य में महागठबंधन में हिसाब-किताब लगाया जा रहा है. इसी क्रम मे गुरुवार को अजित पवार भी गृहमंत्री शाह से मुलाकात करने दिल्ली पहुंचे.
महाराष्ट्र चुनाव के बाद लग रहा है कि पवार चाचा भतीजा में सब कुछ नॉर्मल हो गया है. गुरुवार को शरद पवार का जन्मदिन था. शरद पवार के उनके भतीजे उनके दिल्ली आवास पर पहुंच गए. उन्होंने उनकी जन्मदिन की बधाई दी. इस मुलाकात के बारे में शरद पवार के भतीजे योगेंद्र ने दी. उन्होंने बताया, ‘ अजित पवार शरद पवार परिवार के मुखिया है बधाई देने आए थे. हर साल हम सब शरद पवार को बधाई देते है. शरद पवार का सम्मान चुनाव में भी किया था. परिवार और राजनीति अलग अलग है.’
Tags: Maharashtra News, Maharashtra PoliticsFIRST PUBLISHED : December 12, 2024, 13:25 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed