अनंत सिंह और सोनू-मोनू फायरिंग केस में चौथी एफआईआर जनिये अब कौन फंसा!
अनंत सिंह और सोनू-मोनू फायरिंग केस में चौथी एफआईआर जनिये अब कौन फंसा!
Anant Singh Sonu Monu Firing Case:पूर्व विधायक अनंत सिंह और सोनू मोनू गुट के बीच फायरिंग मामले में चौथी एफआईआर दर्ज की गई है. सोनू-मोनू के पिता प्रमोद पर मामला दर्ज किया गया है. यह मामला अनंत सिंह के समर्थक घायल उदय यादव ने दर्ज करवाया है. पचमहला थाना में दर्ज प्राथमिकी में जानलेवा हमला और आर्म्स एक्ट की धाराएं लगाई गई हैं.