शव यात्रा में मधुमक्खियों ने मचाया तांडव अर्थी को छोड़ जान बचाकर भागे लोग
Baran News : बारां जिले में मधुमक्खियों के जानलेवा हमले का बड़ा मामला सामने आया है. यहां के शाहबाद इलाके में मुधमक्खियों ने एक शव यात्रा पर हमला कर दिया. इससे वहां अफरातरफरी मच गई और लोग शव की अर्थी को छोड़कर जान बचाकर भाग छूटे.
