कल से नहीं खुलेंगे इस राज्य के स्कूल बच्चों को मिली राहत बढ़ गई समर वेकेशन
कल से नहीं खुलेंगे इस राज्य के स्कूल बच्चों को मिली राहत बढ़ गई समर वेकेशन
UP School Holiday 2024: उत्तर प्रदेश के स्कूलों में पढ़ाई करने वाले बच्चों के लिए बड़ी खबर है. यूपी के सरकारी स्कूलों में छुट्टी बढ़ाने के आदेश दे दिए गए हैं. इसका मतलब है कि उत्तर प्रदेश के स्कूल कल से नहीं खुलेंगे. हालांकि यह नियम सिर्फ 8वीं कक्षा तक के स्टूडेंट्स के लिए है. 9वीं से 12वीं तक की क्लासेस पहले के शेड्यूल के मुताबिक चलेंगी.
नई दिल्ली (UP School Holiday 2024). उत्तर प्रदेश में फिलहाल गर्मी से राहत मिलने में समय है. ज्यादातर शहरों में अभी भी तापमान रोजाना 40 डिग्री पार कर रहा है. इस स्थिति में स्कूल जाने पर छोटे बच्चों की तबियत बिगड़ने का खतरा है. इसी को देखते हुए परिषदीय स्कूलों में गर्मी की छुट्टी बढ़ाने का आदेश दिया गया है. यूपी के परिषदीय स्कूलों में पढ़ाई करने वाले बच्चों को इस बात की जानकारी जरूर होनी चाहिए कि उन्हें कल यानी 17 जून, 2024 से स्कूल नहीं जाना है.
आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश में भीषण गर्मी के हालात को देखते हुए शिक्षक संगठनों ने गर्मी की छुट्टियां बढ़ाने की मांग की थी (UP Schools Closed). इस संबंध में स्कूल शिक्षा की महादेशक कंचन वर्मा ने जानकारी दी है कि स्कूल फिलहाल नहीं खुलेंगे. इन दिनों हीट स्ट्रोक व लू लगने के खतरे आम हैं. इतनी गर्मी में जब बड़े ही खुद को नहीं संभाल पा रहे हैं तो बच्चों के लिए तो यह स्थिति और भी भयावह है. जानिए उत्तर प्रदेश के परिषदीय स्कूलों की समर वेकेशन पर लेटेस्ट अपडेट.
UP Schools Closed: मई से बंद हैं उत्तर प्रदेश के स्कूल
उत्तर प्रदेश के स्कूलों में 11 मई से समर वेकेशन घोषित कर दी गई थी. कुछ स्कूल 13, 14 मई के आस-पास बंद हुए थे. इस हिसाब से यूपी में 40 दिनों से ज्यादा की समर वेकेशन हो चुकी है. यूपी के परिषदीय स्कूलों में 24 जून तक गर्मी की छुट्टियां रहेंगी. वहीं, 8वीं तक की क्लासेस में पढ़ने वाले स्टूडेंट्स की छुट्टियां 28 जून, 2024 तक रहेंगी. यहां ध्यान देने की बात है कि 28 को शुकवार है. इसका मतलब है कि ज्यादातर स्कूल अब 30 जून या 01 जुलाई को ही खुलेंगे.
यह भी पढ़ें- क्या बोर्ड परीक्षा साल में दो बार होगी? JEE के फॉर्मेट पर हो सकते हैं एग्जाम
UP Summer Vacation 2024: इस मौसम में रखें खास ख्याल
मौसम विज्ञानियों व चिकित्सा विभाग में कार्यरत एक्सपर्ट्स की मानें तो इस मौसम में बहुत ज्यादा ख्याल रखने की जरूरत है. जून में पहली बार तापमान 45 डिग्री के ऊपर गया है. देखा जाए तो कोई भी इस मौसम के लिए तैयार नहीं था. ज्यादातर हॉस्पिटल्स में हीट स्ट्रोक व लू से पीड़ित लोगों की भीड़ जमा है. अगर आप किसी भी वजह से धूप में निकल रहे हैं तो खुद को अच्छी तरह से ढक कर जाएं. बीच-बीच में पानी पीते रहें ताकि हाइड्रेशन की कमी न हो.
यह भी पढ़ें- 720 अंक, रैंक 1, नीट यूजी टॉपर की मार्कशीट वायरल, पहले प्रयास में हो गए थे फेल
Tags: School closed, Summer vacation, UP School, UP WeatherFIRST PUBLISHED : June 16, 2024, 18:29 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed