जून में उड़ान भरेगा 45 पीढ़ी वाला तेजस मार्क-2 तो क्या अब इसी जेनरेशन के राफेल की नहीं पड़ेगी जरूरत
Rafale Vs Tejas Mark-2: भारतीय वायु सेना के लिए इस वक्त दो खुशखबरी है. पहली यह कि फ्रांस से 114 राफेल खरीदने के प्रस्ताव पर रक्षा मंत्रालय की जल्द ही मुहर लगने की संभावना है. इस बीच डीआरडीओ ने भी घोषणा की है कि वह इसी साल जून-जुलाई तक देसी 4.5 पीढ़ी के फाइटर जेट तेजस मार्क-2 की उड़ान शुरू कर देगा. ऐसे में सवाल यह है कि जब तेजस मार्क-2 तैयार हो तो भारत फ्रांस बेहद महंगे फाइटर जेट राफेल क्यों खरीदने जा रहा है.