पानीपत. हरियाणा के पानीपत में करनाल पुलिस की टीम बाल बाल बच गई. यहां पर असंध सीआईए टीम के पुलिस कर्मचारी पर बदमाशों ने गोली चला दी. इसमें एक पुलिस कर्मचारी घायल हुआ है. उधर, जवाबी फायरिंग में एक बदमाश को भी गोली लगी, जबकि दूसरा बदमाश फरार हो गया.
करनाल के सिविल लाइन इंचार्ज विष्णुमित्र ने बताया कि पानीपत जिले में काबड़ी गांव में करनाल पुलिस की असंध सीआईए टीम में तैनात पुलिस कर्मचारी ऋषिपाल बदमाशों को पकड़ने गए थे. इस दौरान बदमाशों ने उन्हें गोली मारने के बाद उन्हीं की निजी गाड़ी को छीनी और वहां से फरार हो गए. इसके बाद पुलिस ने कई टीमें गठित की. पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी करनाल की तरफ निकले हैं.
इस दौरान सिविल थाना पुलिस और सीआईए की टीम गश्त के लिए पश्चिमी यमुना बायपास नहर की पटरी पर पहुँची तो काले रंग की स्कॉर्पियो और एक युवक खड़ा दिखा. जैसे ही पुलिस आगे की ओर गई तो तभी बदमाश ने पुलिस पर फायरिंग कर दी. जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली बदमाश के पैर में लग गई. उधर, हमले में पुलिस की गाड़ी का शीशा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया और थाना प्रभारी भी बाल बाल बच गए. घायल बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. उधर, दूसरा बदमाश गाड़ी लेकर वहां से फरार हो गया.
क्या है मामला
दरअसल, करनाल के असंध में बंभरेहड़ी गांव में बीते दिनों महिला सरपंच के घर गोली चलाने का मामला सामने आय़ा था. इस केस में 3 आरोपियों को अरेस्ट किया गया है, जबकि सीआईए की टीम मुख्य आरोपी की तलाश में थी. इसी सिससिले में बदमाशों को पकड़ने पुलिस टीम पानीपत गई थी.
Tags: Haryana News Today, Karnal crime newsFIRST PUBLISHED : November 14, 2024, 11:58 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed