अरविंद केजरीवाल ने दलित परिवार को बुलाया दिल्ली दिया भोज का निमंत्रण जानें मामला
अरविंद केजरीवाल ने दलित परिवार को बुलाया दिल्ली दिया भोज का निमंत्रण जानें मामला
Gujarat Politics: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुजरात के एक दलित परिवार को दिल्ली बुलाया है. वह उनके साथ भोज करेंगे. दरअसल, केजरीवाल गुजरात में दलित समुदाए के सफाई कर्मचारियों के साथ बैठक कर रहे थे. इसी बैठक में यह वाकया उस वक्त हुआ जब एक शख्स ने उन्हें उनके घर आमंत्रित किया.
हाइलाइट्ससीएम अरविंद केजरीवाली ने अहमदाबाद में ली दलित समुदाए की बैठकदलित शख्स और उसके परिवार को खाने पर बुलाया दिल्लीचुनाव से पहले गुजरात में पूरा जोर लगा रही आप
अहमदाबाद. दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने गुजरात के एक दलित व्यक्ति और उसके परिवार को राष्ट्रीय राजधानी में भोज पर आमंत्रित किया. दरअसल, यहां दलित समुदाय के सफाई कर्मचारियों के साथ ‘टाउन हॉल’ बैठक चल रही थी. इस दौरान हर्ष सोलंकी ने कहा कि उसने हाल ही में केजरीवाल को अहमदाबाद में ऑटोरिक्शा चालक के रात्रि भोज के निमंत्रण को स्वीकार करते हुए देखा था.
उसने पूछा कि क्या केजरीवाल भोजन के लिए उनके घर आएंगे. इस पर केजरीवाल ने सोलंकी से कहा कि वह अहमदाबाद के अगले दौरे पर भोजन करने के लिए उनके घर आएंगे. साथ ही, उन्होंने सोलंकी और उनके परिजनों को दिल्ली में उनके आवास पर भोज के लिए आमंत्रित किया. सोलंकी ने कहा कि उन्हें यह देखकर खुशी हुई कि केजरीवाल दलित समुदाय के पास आ रहे हैं. उन्होंने दावा किया कि आजादी के बाद किसी और नेता ने ऐसा नहीं किया है.
कुछ इस तरह हुई बातचीत
सोलंकी ने कहा, ‘‘आपको देखकर हमें उम्मीद होती है कि कोई हमारे लिए खड़ा है और सर, मैं आपसे एक अनुरोध करना चाहूंगा, क्या आप एक दलित के घर आएंगे जैसे कि आप यहां 15-20 दिन पहले अपने दौरे पर एक ऑटोरिक्शा चालक के घर गए थे.’’ इसके जवाब में दिल्ली के मुख्यमंत्री ने पूछा, ‘‘मैंने देखा है कि हर नेता दिखावे के लिए भोजन करने किसी दलित के घर जाता है. आज तक किसी नेता ने दलित को भोजन के लिए अपने घर आमंत्रित नहीं किया. क्या आप भोजन करने के लिए मेरे घर आएंगे.’’ सोलंकी ने तुरंत उनका प्रस्ताव मंजूर कर लिया.
फ्लाइट की टिकट भेजेंगे केजरीवाल
केजरीवाल द्वारा सोलंकी के परिवार के बारे में पूछे जाने पर उसने कहा कि वह अपने भाई, बहन और माता-पिता के साथ रहता है, जिसके बाद केजरीवाल ने कहा कि वह पांचों लोगों के दिल्ली आने के लिए विमान की टिकट भेजेंगे. उन्होंने कहा, ‘‘आप और आपका परिवार दिल्ली के मुख्यमंत्री के आवास पर सोमवार को एक साथ भोजन करेंगे. अगली बार जब भी मैं अहमदाबाद आऊंगा तो मैं आपके घर जाऊंगा.’’
पंजाब भवन में ठहरेगा दलित परिवार- मान
इस मौके पर पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि सोलंकी तथा उनके परिवार को राष्ट्रीय राजधानी के दौरे पर पंजाब भवन में ठहराया जाएगा. केजरीवाल ने टाउन हॉल के आयोजन स्थल के समीप दलित बच्चों द्वारा चलाए जाने वाले एक पुस्तकालय के नामकरण का न्योता भी स्वीकार कर लिया. बैठक को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने कहा कि एक कांग्रेस नेता के कार्यालय में सोनिया गांधी और राहुल गांधी की तस्वीरें लगी हैं जबकि भाजपा नेता के कार्यालय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर लगी हैं.
उन्होंने कहा, ‘‘जब आप आम आदमी पार्टी के किसी नेता के कार्यालय में जाते हैं तो आपको केजरीवाल या मान की तस्वीरें नहीं दिखेंगी, बल्कि बाबासाहेब आंबेडकर की तस्वीरें दिखेंगी. ‘आप’ इकलौती पार्टी है जो आंबेडकर द्वारा दिखाए मार्ग पर चल रही है. पिछले 75 वर्षों में बाबासाहेब का सपना साकार नहीं हुआ है, लेकिन मैंने उनका सपना साकार करने का संकल्प लिया है.’’
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Ahemdabad, Arvind kejriwal, New Delhi newsFIRST PUBLISHED : September 25, 2022, 21:41 IST