शरद पवार का MVA हो गया फेल! उद्धव के मोहभंग के पीछे फडणवीस का हाथ तो नहीं

Maharashtra Politics: महाराष्ट्र की राजनीति में नए समीकरण बनते और पुराने ढहते दिख रहे हैं. उद्धव ठाकरे ने एमवीए की विफलताओं पर ऐसे सवाल उठाए है, जिससे गठबंधन की एकता पर ही संकट मंडराता दिख रहा है. फडणवीस से मुलाकात और राज ठाकरे से नजदीकियों ने नए समीकरणों की अटकलें बढ़ा दी हैं.

शरद पवार का MVA हो गया फेल! उद्धव के मोहभंग के पीछे फडणवीस का हाथ तो नहीं