MP: एप्रिन पहने स्वीपर ने किया इलाज बोला-कितने टांके लगाए गिनते नहीं नकल से बने डॉक्टरों को नहीं आता काम

शिवपुरी सीएमएचओ डॉ पवन जैन से बात करने का प्रयास किया तो वह केमरे पर कुछ भी बोलने तैयार नहीं हुए है. उनका कहना था कि स्वास्थ्य केंद्र में यह कार्य करने का अधिकार नर्सिंग स्टाफ और डॉक्टरों का होता है.

MP: एप्रिन पहने स्वीपर ने किया इलाज बोला-कितने टांके लगाए गिनते नहीं नकल से बने डॉक्टरों को नहीं आता काम
शिवपुरी. मध्य प्रदेश के  शिवपुरी जिले के बैराड़ स्वास्थ्य केंद्र से लापरवाही का एक मामला उजागर हुआ है. जहां एक स्वास्थ्य केंद्र का स्वीपर डॉक्टर की एप्रिन पहनकर दुर्घटना में घायल युवक के पैर में टांके लगाता मिला. जब परिजनों ने एप्रिन पहने स्वीपर से जानकारी चाही, तब पूरे मामले का खुलासा हुआ कि हादसे का शिकार हुए युवक का उपचार कर रहा एप्रिन पहने हुआ युवक ना ही डॉक्टर है और ना नर्सिंग स्टॉफ. इसके बावजूद वह घायलों का उपचार कर रहा है. दरअसल, टोरिया गांव का रहने वाला युवक अपने गाँव से बाइक पर सवार होकर बैराड़ की ओर आ रहा था. इसी दौरान बाइक फिसलने के चलते वह हादसे का शिकार हो गया था. घायल हरियान के पैर में गंभीर चोट आई है जिसके बाद उसे बैराड़ के स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया था. उपचार के दौरान उसके पैर में टांके लगाए जाने थे. परंतु यह कार्य किसी नर्सिंग स्टाफ और डॉक्टर द्वारा ना करते हुए एक स्वीपर ने किया. परिजनों को जब शक हुआ तो उन्होंने एप्रिन पहने स्वास्थ्य कर्मी से घायल के लगाए जाने वाले टांको की संख्या के बारे में पूछ लिया. इस दौरान स्वीपर भरत बाल्मीकि का कहना था कि उसका कार्य सिर्फ टांके लगाना है ना कि उन्हें गिनना. घायल के उपचार करने के बाद एप्रिन पहनकर स्वीपर स्वास्थ्य केंद्र के बाहर निकल गया. जब परिजनों ने और पड़ताल करना चाहिए तो इस दौरान उसे कुछ सवाल भी किए, जिसका परिजनों ने वीडियो बना लिया. उक्त वीडियो में स्वीपर भरत बाल्मीकि कहता हुआ दिखाई दे रहा है कि अस्पताल में या तो वह टांके लगाता है या फिर अस्पताल में वार्ड बॉय. जब डॉक्टरों से यह कार्य ना किए जाने के बारे में पूछा तो स्वीपर भरत बाल्मीकि का कहना था कि डॉक्टर नकल करके पढ़ लिखकर आए हैं, ना ही उन्हें इंजेक्शन लगाना आता है और ना ही टांके, इसलिए उन्हें यह कार्य करना पड़ता है. शिवपुरी सीएमएचओ डॉ पवन जैन से बात करने का प्रयास किया तो वह केमरे पर कुछ भी बोलने तैयार नहीं हुए है. उनका कहना था कि स्वास्थ्य केंद्र में यह कार्य करने का अधिकार नर्सिंग स्टाफ और डॉक्टरों का होता है. अगर इस तरीके की लापरवाही बैराड़ स्वास्थ्य केंद्र में बरती गई है तो वह अवश्य ही संबंधित के खिलाफ कार्यवाही करेंगे. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: CM Madhya Pradesh, MadhyaFIRST PUBLISHED : November 06, 2022, 14:05 IST