जज से हुआ एक गलत फैसला तो खुद को दी फांसी अब बन गए देवता यहां होती है पूजा
Judge Temple: भारत में न्याय व्यवस्था को हमेशा से सर्वोच्च स्थान दिया जाता रहा है. भारतीय रियासतों में न्याय के लिए बकायदा अलग विंग हुआ करते थे और उनके प्रमुख भी हुआ करते थे. न्याय विभाग के प्रमुख का राज व्यवस्था और समाज में काफी मान सम्मान हुआ करता था. न्यायप्रियता की ऐसी ही एक मिसाल केरल में देखने को मिलती है.