मुंह धोते समय 90% लोग करते हैं गलती देश के टॉप आई डॉक्टर ने बताया सही तरीका
How to wash face and eyes by doctor: मुंह और आंखों को धोते समय की गई गलती आपकी आंखों की रोशनी छीन सकती है. एम्स आरपी सेंटर के पूर्व ऑप्थेल्मोलॉजिस्ट और पद्मश्री डॉ. जीवन एस तितियाल बताते हैं कि खुली आंखों में पानी के छींटे मारना आंखों के कॉर्निया और लेंस को नुकसान पहुंचा सकता है.
