पटना जंक्शन पर जल्द मिलेगी एयरपोर्ट जैसी सुविधा यात्रियों के लिए जल्द ओपन होगा एग्जीक्यूटिव लाउंज
पटना जंक्शन पर जल्द मिलेगी एयरपोर्ट जैसी सुविधा यात्रियों के लिए जल्द ओपन होगा एग्जीक्यूटिव लाउंज
Indian Railway News: पटना रेलवे जंक्शन पर एयरपोर्ट जैसी सुविधाएं मिल सकेंगी. भारतीय रेल ने इसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं. जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर एक पर एग्जीक्यूटिव लाउंज तैयार किया जा रहा है. लाउंज लगभग तैयार हो चुका है, बस उसे अंतिम रूप दिया जा रहा है.
पटना. भारतीय रेल जल्द ही बिहार वासियों को बड़ी सौगात देने जा रहा है. पटना रेलवे जंक्शन पर यात्रियों को जल्द ही एग्जीक्यूटिव लाउंज की सुविधा मिलनी शुरू हो जाएगी. इसका निर्माण कार्य जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा. एग्जीक्यूटिव लाउंज में यात्रियों को सभी तरह की अत्याधुनिक सुविधाएं मिलेंगी. पटना जंक्शन पर अब एयरपोर्ट की तरह आधुनिक सुविधाएं मिलेंगी. ट्रेन का इंतजार करने वाले यात्री एग्जीक्यूटिव लाउंज में जाकर आराम कर सकेंगे. साथ ही सुविधाओं का लुत्फ भी उठा सकेंगे. बता दें कि एग्जीक्यूटिव लाउंज पटना रेलवे जंक्शन के प्लेटफॉर्म नंबर-1 पर बनाया जा रहा है.
पटना रेलवे जंक्शन बिहार के सबसे बड़े स्टेशनों में से एक है. इसे देखते हुए यहां सुविधाओं का लगातार विस्तार किया जा रहा है. अब जल्द ही इस पटना रेलवे जंक्शन पर एयरपोर्ट जैसी सुविधाएं मिल सकेंगी. भारतीय रेल ने इसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं. जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर एक पर एग्जीक्यूटिव लाउंज तैयार किया जा रहा है. लाउंज लगभग तैयार हो चुका है, बस उसे अंतिम रूप दिया जा रहा है. जल्द ही इसे यात्रियों के उपयोग के लिए खोल दिया जाएगा. इस लाउंज के खुलने पर पटना जंक्शन पर रेल यात्रियों को एयरपोर्ट जैसी सुविधाएं मुहैया कराई जाएगी. अब स्टेशन पर ट्रेन का इंतजार कर रहे यात्रियों को लाउंज में ठहरने की सुविधा मिलेगी.
न सूचना, न अनाउंसमेंट, न टिकट बुकिंग, अचानक पटना जंक्शन पहुंचे DRM ने उतार दी होली की खुमारी, 4 कर्मी सस्पेंड
एग्जीक्यूटिव लाउंज में रेलवे यात्रियों को अत्याधुनिक सुविधाएं मिलेंगी. (न्यूज 18 हिन्दी)
अत्याधुनिक एग्जीक्यूटिव लाउंज हर यात्री के लिए खुला रहेगा. कुछ विशेष सुविधाओं के लिए यात्रियों से न्यूनतम शुल्क लिया जाएगा. स्टेशन पर इंतजार करने के दौरान अपने बच्चों के लिए वीडियो गेम्स जैसी सुविधाओं का लुत्फ उठाएंगे तो आपको अतिरिक्त शुल्क जमा कराना होगा. साथ ही कंफर्टेबल चेयर, बिजनेस सेंटर और बुफे तरीके से खाना आदि के लिए भुगतान करना होगा. पटना जंक्शन पर यात्रियों की भीड़ को देखते हुए लगातार सुविधाओं में विस्तार किया जा रहा है. टिकट काउंटर से बचने के लिए वेंडिंग मशीन के साथ-साथ पूछताछ के लिए भी उपकरण लगाए गए हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Indian Railway news, Patna News UpdateFIRST PUBLISHED : July 20, 2022, 12:52 IST