मनाली के माइनस टेंपरेचर में कैसा रहा नए साल का जश्न गला देने वाली ठंड में भी
मनाली के माइनस टेंपरेचर में कैसा रहा नए साल का जश्न गला देने वाली ठंड में भी
Manali Weather News: मनाली की कड़ाके की ठंड भी सैलानियों को नए साल का जश्न मनाने से नहीं रोक पाई. मनाली में हुई बर्फबारी के बाद वहां का तपमान बहुत नीचे आ गया है, लेकिन टूरिस्टों को इससे कोई फर्क नहीं पड़ा.
हाइलाइट्स मनाली में नए साल पर पर्यटकों की भारी भीड़. ठंड और बर्फबारी के बावजूद पर्यटकों का उत्साह बरकरार. होटल संचालकों ने पर्यटकों के लिए विशेष व्यवस्था की.
मनाली. हिमाचल प्रदेश के मनाली में नए साल के जश्न की धूम मच गई है. कड़ाके की ठंड और माइनस तापमान के बावजूद, बाहरी राज्यों से आए सैलानी यहां अपने नए साल के उत्सव का पूरा आनंद उठा रहे हैं. हाल ही में हुई बर्फबारी के बाद मनाली का तापमान काफी गिर चुका है, लेकिन सैलानियों का उत्साह थमने का नाम नहीं ले रहा है.
बड़ी संख्या में पर्यटक मनाली पहुंच चुके हैं. सोलंग नाला और अन्य प्रसिद्ध पर्यटन स्थलों पर बर्फबारी का आनंद लेने के बाद, पर्यटक मनाली के माल रोड पर नए साल का जश्न मना रहे हैं. मनाली का माहौल इस समय बिल्कुल अलग ही नजर आ रहा है, जहां एक ओर बर्फ से ढंके पहाड़ और ठंडी हवाएं हैं, वहीं दूसरी ओर सैलानी हंसी-खुशी नए साल का स्वागत कर रहे हैं.
मनाली में होटल संचालकों ने पर्यटकों के लिए विशेष सुविधाएं उपलब्ध करवाई हैं. डीजे, बोनफायर और सांस्कृतिक गतिविधियों का आयोजन किया गया है ताकि पर्यटकों को बेहतर अनुभव हो सके. होटल्स के अलावा, पर्यटन स्थलों पर भी गतिविधियों का आयोजन किया गया है, जिसमें साहसिक खेल जैसे स्कीइंग, पैराग्लाइडिंग और स्नोबोर्डिंग शामिल हैं. इन गतिविधियों ने पर्यटकों का मन मोह लिया है और वे इनका जमकर आनंद ले रहे हैं. इस दौरान आईएएनएस ने कुछ पर्यटकों से बातचीत की.
मनाली में आए पर्यटकों ने आईएएनएस से बातचीत में कहा कि उन्हें यहां आकर बहुत अच्छा लग रहा है. एक पर्यटक ने कहा कि मनाली का मौसम भले ही ठंडा है, लेकिन यह ठंड हमें और भी रोमांचित करती है. सोलंग नाला में बर्फ के बीच हमने साहसिक खेल किए और अब हम माल रोड पर नए साल का जश्न मना रहे हैं. वहीं, एक अन्य पर्यटक ने यह भी कहा कि हिमाचल प्रदेश में पर्यटन की सुविधाओं का स्तर दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है और उन्हें यहां की सांस्कृतिक गतिविधियों का भी पूरा आनंद मिल रहा है.
पर्यटन विकास निगम के उप महाप्रबंधक बीएस ऑक्टा ने बताया कि इस साल मनाली में पर्यटकों की संख्या में इजाफा हुआ है. विशेष रूप से नए साल से पहले हुई बर्फबारी ने पर्यटकों को आकर्षित किया है. बर्फबारी के कारण पर्यटकों का यहां आना बढ़ा है. हिमाचल पर्यटन विकास निगम के सभी होटल इस समय पूरी तरह से बुक हैं. उन्होंने यह भी बताया कि मनाली के क्लब हाउस में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा, जिसमें मनाली क्वीन का चयन भी किया जाएगा.
मनाली में नए साल का जश्न हर साल की तरह इस बार भी धूमधाम से मनाया जा रहा है. यह शहर अपनी सुंदरता, शांति और साहसिक खेलों के लिए जाना जाता है. सैलानियों के लिए यह समय बेहद खास है क्योंकि यहां की बर्फबारी और ठंडी हवा उन्हें एक अलग ही अनुभव दे रही है. नए साल के जश्न में शामिल होने के लिए आने वाले सैलानी न केवल मनाली के प्राकृतिक सौंदर्य का आनंद ले रहे हैं, बल्कि यहां की सांस्कृतिक धरोहर और ऐतिहासिक स्थलों का भी अवलोकन कर रहे हैं. इस बार की बर्फबारी ने मनाली के पर्यटन को एक नई दिशा दी है और यह उम्मीद जताई जा रही है कि आने वाले दिनों में यहां पर्यटकों की संख्या और भी बढ़ेगी.
Tags: Manali, Manali newsFIRST PUBLISHED : January 1, 2025, 02:10 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed