हाइलाइट्स ओसामा शहाब के समाने आरजेडी के समर्थकों ने एक युवक की भीड़ में कर दी जमकर पिटाई. ओसामा शहाब का बेलागंज में चल रहा था भाषण, जेडीयू ने आरजेडी की गुंडागर्दी करार दिया.
गया. बिहार के गया जिले के बेलागंज विधानसभा उपचुनाव में राजद प्रत्याशी विश्वनाथ कुमार सिंह उर्फ विश्वनाथ यादव के समर्थन में दिवंगत सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन के पुत्र ओसामा शहाब ने जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान राजद कार्यकर्ताओं ने एक युवक की पिटाई कर दी जिसका अब वीडियो वायरल हो रहा है. दरअसल, ओसामा शहाब बेलागंज के लक्ष्मीपुर गांव में नुक्कड़ सभा को संबोधित कर रहे थे. अपने संबोधन के दौरान उन्होंने राजद प्रत्याशी विश्वनाथ कुमार सिंह उर्फ विश्वनाथ यादव को लेकर कहा कि अगर लगता है कि इनसे कोई भूल चूक हुई हो, तो आप कोशिश कीजिएगा कि इनको माफ कर दें इसकी जिम्मेदारी हम लेते हैं… इतना कहते हैं भीड़ से आवाज आती है कि यह माफी के लायक नहीं है. इसके बाद सभा में रहे आरजेडी समर्थकों ने उस युवक की जमकर पिटाई कर दी.
हालांकि, कुछ लोगों ने उसे युवक को बचाते हुए एक दुकान में लेकर चले गये और स्थानीय लोगों की पहल से युवक को किसी तरह छुड़ाया गया. इस पूरे प्रकरण का वीडियो वायरल हो रहा है. यह घटना शनिवार (9 नवंबर) की देर रात की बताई जा रही है जहां आम सभा का आयोजन किया गया था. इसी क्रम में ओसामा शहाब को यह जानकारी मिली थी कि बेलागंज के कुछ लोग सुरेंद्र यादव के बेटे आरजेडी प्रत्याशी विश्वनाथ कुमार सिंह से नाराज हैं. इसको लेकर बीते शनिवार को जब वे लोगों को संबोधित कर रहे थे तो उन्होंने मंच से कहा कि आप लोग नाराजगी भूल जाइए और इनको माफ कर दीजिए. इस दौरान भीड़ में से एक व्यक्ति ने कहा कि उनकी गलती माफी लायक नहीं है. इतना कहते ही ओसामा शहाब के समर्थकों ने उस व्यक्ति की पिटाई कर दी. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया जाने लगा और ओसामा शहाब चर्चा में आ गए.
जेडीयू के प्रवक्ता नीरज कुमार ने इसका वीडियो शेयर करते हुए आरजेडी की गुंडागर्दी करार दिया और लालू यादव के साथ तेजस्वी यादव पर भी निशाना साधा. बता दें कि ओसामा शहाब दिवंगत नेता शहाबुद्दीन के बेटे हैं. हाल में ही मां हिना शहाब के साथ वे आरजेडी में शामिल हुए हैं. आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव की उपस्थिति में उन्होंने आरजेडी की सदस्यता ली थी. पार्टी जॉइन करते ही अब वे (ओसामा शहाब) राजनीति में एक्टिव हो गए हैं और गया के बेलागंज में आरजेडी प्रत्याशी के समर्थन में चुनावी सभा करने पहुंचे थे, लेकिन इसी बीच यह बवाल हो गया. JDU के मुख्य प्रवक्ता Neeraj Kumar ने एक बार फिर सोशल मीडिया ‘X’ पर पोस्ट कर RJD पर हमला बोला#NeerajKumar #Bihar #BiharNews pic.twitter.com/qBJxKPHlYv
— jharkhabar.com Bihar (@jharkhabar.comBihar) November 11, 2024
गौरतलब है कि शहाबुद्दीन आरजेडी और लालू यादव के करीब थे. वे सांसद भी बने. 2024 के लोकसभा चुनाव में सीवान से हिना शहाब को जब आरजेडी से टिकट नहीं मिला तो वे निर्दलीय चुनाव लड़ीं. हालांकि जीत नहीं सकीं. अब 2025 में बिहार विधानसभा का चुनाव है. ऐसे में मां-बेटे ने आरजेडी का दामन थाम लिया है. अब चर्चा यह भी है कि विधानसभा चुनाव में ओसामा शहाब को मौका दिया जा सकता है.
Tags: Assembly by election, Bihar News, Bihar politics, By election, Gaya news, Gaya news today
FIRST PUBLISHED : November 12, 2024, 11:26 IST