सोलन. हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले में कंडाघाट के तहत ग्राम पंचायत झाझा के खड्यून धार के जंगल में बुधवार देर शाम को एक व्यक्ति का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई. यह खबर क्षेत्र में आग की तरह फैली. शव काफी सड़ा-गला है. देखने में ऐसा लग रखा है कि यह शव पिछले काफी दिनों से पड़ा हुआ है.
जानकारी के अनुसार, झाझा पंचायत के कोड़ों गांव के खड्यून धार के जंगल में यह शव मिला है. इस पर जंगल में पशुओं को चरा रहे बच्चों की नजर पड़ी तो बच्चों ने घर के सदस्यों को इस बारे में बताया. इसके बाद लोगों ने इस कि सूचना चायल चौकी पुलिस को दी.
मौके पर पूर्व प्रधान झाझा पँचायत और पूर्व जिला परिषद सदस्य धर्म सिंह (तन्नू) ने पुलिस सहयोग दिया. शव के ज्यादा सड़ा-गला होने के चलते अभी तक व्यक्ति की शिनाख्त नहीं हो सकी है. उन्होंने बताया कि पशु चराने गए बच्चों ने शव देखने पर इसकी सूचना घर मे परिजनों को दी. वहीं सूचना मिलने के बाद चायल व कंडाघाट की पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का जायजा लिया. शव को कब्जे में लेकर क्षेत्रीय अस्पताल सोलन पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.
सोलन के डीएसपी संतोष शर्मा ने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. इस सम्बंध में एफएसएल जुन्गा को सूचना दे दी गई है. टीम मौके पर पहुंच साक्ष्य एकत्रित करेगी. फिलहाल, शव की पहचान नहीं हो सकी है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Himachal Police, Himachal pradesh, SolanFIRST PUBLISHED : June 17, 2022, 13:17 IST