हिंदू बहुल सीट पर BJP ने मुस्लिम को उतारा मुमताज ने कांग्रेस को हरा चौंकाया
हिंदू बहुल सीट पर BJP ने मुस्लिम को उतारा मुमताज ने कांग्रेस को हरा चौंकाया
Kerala Local Body Election Result: केरल के 1,199 स्थानीय निकायों के लिए हुए चुनाव के नतीजे आ रहे हैं. केरल राज्य निर्वाचन आयोग (एसईसी) के आंकड़ों से पता चलता है कि एलडीएफ की तुलना में यूडीएफ अधिकतर ग्राम एवं ब्लॉक पंचायतों, नगरपालिकाओं और निगमों में आगे है. इस बीच कन्ननकुलंगरा वार्ड से भाजपा ने सबको चौंका दिया है. यहां से भाजपा ने मुस्लिम कैंडिडेट मुमताज को टिकट दिया था. उसने कांग्रेस को हरा दिया.