Chhath Puja Special Train: छठ पूजा पर बिहार आने वालों के लिए खुशख़बरी रेलवे चला रहा 14 अतिरिक्त पूजा स्पेशल ट्रेन
Chhath Puja Special Train: छठ पूजा पर बिहार आने वालों के लिए खुशख़बरी रेलवे चला रहा 14 अतिरिक्त पूजा स्पेशल ट्रेन
पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी वीरेंद्र कुमार ने इन 124 के अलावा 14 और पूजा स्पेशल ट्रेनों के परिचालन संबंधी घोषणा की है. यानी अब कुल 138 पूजा स्पेशल ट्रेनों का परिचालन विभिन्न रूटों पर किया जाएगा. ऐसे में अब देश के विभिन्न हिस्सों से आप कंफर्म रेल टिकट के साथ आने व जाने की अपनी बुकिंग कर सकते हैं
उधव कृष्ण
पटना. लोक आस्था के महापर्व छठ पर बड़ी संख्या में प्रवासी लोग अपने घर और गांव जाना चाहते हैं. दिल्ली, मुंबई, अहमदाबाद, हैदराबाद समेत देश के अन्य कई शहरों से बिहार और पूर्वांचल के रहने वाले कामगार छठ पूजा अपने परिवार के साथ मनाने के लिए घर जाते हैं. लेकिन ट्रेनों में कंफर्म टिकट नहीं मिलने से यह तबका मायूस है. छठ पूजा पर उमड़ने वाली भीड़ को देखते हुए भारतीय रेलवे ने 124 पूजा स्पेशल ट्रेनों का परिचालन करने की घोषणा की है.
पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी वीरेंद्र कुमार ने इन 124 के अलावा 14 और पूजा स्पेशल ट्रेनों के परिचालन संबंधी घोषणा की है. यानी अब कुल 138 पूजा स्पेशल ट्रेनों का परिचालन विभिन्न रूटों पर किया जाएगा. ऐसे में अब देश के विभिन्न हिस्सों से आप कंफर्म रेल टिकट के साथ आने व जाने की अपनी बुकिंग कर सकते हैं.
12 नवंबर तक चलेगी पूजा स्पेशल ट्रेन
दरअसल पूर्व में यात्रियों को हो रही असुविधा को देखते हुए बिहार के मुख्य सचिव अमीर सुबहानी ने रेलवे के उच्च अधिकारियों से फोन पर बात कर स्पेशल ट्रेनों के परिचालन संबंधी मांग की थी.
बता दें कि दिल्ली से बिहार के लिए छठ पर्व पर स्पेशल ट्रेनों का आवागमन शुरू हो गया है. नई दिल्ली से बरौनी, देहरादून से हावड़ा और दिल्ली से भागलपुर के बीच 27 अक्टूबर से 12 नंवबर तक यह स्पेशल ट्रेनें चलेंगी.
इस ट्रेन में बिना आरक्षण के कर सकते हैं यात्रा
यात्रियों की भीड़ को देखते हुए भारतीय रेलवे आज यानी शुक्रवार को सरहिंद से सहरसा के लिए एक स्पेशल ट्रेन चला रही है. यह ट्रेन शुक्रवार को सरहिंद से शुक्रवार की शाम चार बजे, मुरादाबाद से रात 9.45 बजे चलकर अगले दिन शाम को 7.50 बजे सहरसा पहुंचेगी. यह ट्रेन बरेली, सीतापुर, गोरखपुर होकर जाएगी. इस ट्रेन में केवल जनरल कोच लगाए जाएंगे.
पूजा स्पेशल ट्रेनों की डिटेल
01411 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-दानापुर अनारक्षित सुपर फास्ट पूजा स्पेशल ट्रेन छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से 26 एवं 29 अक्टूबर को 11.55 बजे खुलकर अगले दिन 17.00 बजे दानापुर पहुंचेगी.
01412 दानापुर-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस अनारक्षित सुपर फास्ट पूजा स्पेशल ट्रेन दानापुर से 27 एवं 30 अक्टूबर को 19.55 बजे खुलकर अगले दिन 23.50 बजे छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस पहुंचेगी.
01415 पुणे-दानापुर अनारक्षित सुपर फास्ट पूजा स्पेशल ट्रेन पुणे से 28 अक्टूबर को 00.10 बजे खुलकर अगले दिन 08.00 बजे दानापुर पहुंचेगी.
01416 दानापुर-पुणे अनारक्षित सुपर फास्ट पूजा स्पेशल ट्रेन दानापुर से 29 अक्टूबर को 11.00 बजे खुलकर अगले दिन 16.30 बजे पुणे पहुंचेगी.
01417 पुणे-दानापुर सुपर फास्ट पूजा स्पेशल ट्रेन पुणे से 29 अक्टूबर एवं 01 नवंबर को 00.10 बजे खुलकर अगले दिन 08.00 बजे दानापुर पहुंचेगी.
01418 दानापुर-पुणे सुपर फास्ट पूजा स्पेशल ट्रेन दानापुर से 30 अक्टूबर एवं 02 नवंबर को 11.00 बजे खुलकर अगले दिन 16.30 बजे पुणे पहुंचेगी.
04050 नई दिल्ली-भागलपुर सुपर फास्ट पूजा स्पेशल ट्रेन नई दिल्ली से 27 अक्टूबर को 23.00 बजे खुलकर अगले दिन 14.50 बजे पटना रूकते हुए 20.30 बजे भागलपुर पहुंचेगी.
09031 उधना-दानापुर सुपर फास्ट पूजा स्पेशल ट्रेन उधना से 26 अक्टूबर को 20.30 बजे खुलकर अगले दिन 23.30 बजे दानापुर पहुंचेगी.
09032 दानापुर-उधना सुपर फास्ट पूजा स्पेशल ट्रेन दानापुर से 28 अक्टूबर को 02.30 बजे खुलकर अगले दिन 05.10 बजे उधना पहुंचेगी.
09036 दानापुर-उधना सुपर फास्ट पूजा स्पेशल ट्रेन दानापुर से 27 अक्टूबर को 14.30 बजे खुलकर अगले दिन 19.05 बजे उधना पहुंचेगी.
09035 उधना-दानापुर सुपर फास्ट पूजा स्पेशल ट्रेन उधना से 26 अक्टूबर को 08.35 बजे खुलकर अगले दिन 11.30 बजे दानापुर पहुंचेगी.
09467 अहमदाबाद-पटना सुपर फास्ट पूजा स्पेशल ट्रेन अहमदाबाद से 28 अक्टूबर को 16.25 बजे खुलकर अगले दिन 21.15 बजे पटना पहुंचेगी.
09468 पटना-नाडियाड सुपर फास्ट पूजा स्पेशल ट्रेन पटना से 30 अक्टूबर को 06.00 बजे खुलकर अगले दिन 10.15 बजे नाडियाड पहुंचेगी.
02351 दानापुर-आनंद विहार सुपर फास्ट पूजा स्पेशल ट्रेन दानापुर से 02 नवंबर को 22.45 बजे खुलकर अगले दिन 15.15 बजे आनंद विहार पहुंचेगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी|
Tags: Bihar News in hindi, Chhath Mahaparv, Chhath Puja, Festival Special Trains, Indian Railways, PATNA NEWSFIRST PUBLISHED : October 28, 2022, 14:21 IST