₹50 हजार के लिए चचेरे भाइयों ने शख्‍स की कर दी हत्‍या प्राण निकलने तक बरसाते रहे लाठी

Crime News: फतुहा थाना क्षेत्र के माल बीघा गांव में पैसे के विवाद को लेकर चचेरे भाइयों ने लाठी-डंडे से पीटकर एक युवक की हत्या कर दी गई. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए. मृतक के परिजनों और ग्रामीणों द्वारा घटना की जानकारी पुलिस को दिए जाने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर पूरे मामले की छानबीन की.

₹50 हजार के लिए चचेरे भाइयों ने शख्‍स की कर दी हत्‍या प्राण निकलने तक बरसाते रहे लाठी
पटना सिटी (पटना). बिहार की राजधानी पटना से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. शहर के फतुहा में रूह को कंपा देने वाली घटना सामने आई है. एक शख्‍स की लाठी-डंडों से पीट-पीट कर हत्‍या कर दी गई. नृशंस हत्‍याकांड से आसपास सनसनी फैल गई. हत्‍यारोपी हत्‍याकांड को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गए. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्‍जे में लेकर पोस्‍टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही हत्‍यारोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है. जानकारी के अनुसार, राजधानी पटना के फतुहा थाना क्षेत्र के माल बीघा गांव में पैसे के विवाद को लेकर चचेरे भाइयों ने लाठी-डंडे से पीटकर एक युवक की हत्या कर दी गई. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए. मृतक के परिजनों और ग्रामीणों द्वारा घटना की जानकारी पुलिस को दिए जाने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर पूरे मामले की छानबीन की. मामला संज्ञान में आने के बाद फतुहा डीएसपी राजेश कुमार मांझी मौके पर पहुंचकर परिजनों से मुलाकात की और पूरे मामले के बारे में जानकारी ली. दूसरी तरफ, पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर उसे पोस्टमॉर्टम के लिए नालंदा मेडिकल कॉलेज भेज दिया है. बिहार: बालू माफियाओं ने IAS ऑफिसर पर किया हमला, बॉडीगार्ड का हाथ तोड़ा  मृतक की पहचान माल बीघा गांव निवासी विजय सिंह के 30 वर्षीय पुत्र संजीव कुमार के रूप में की गई है. बताया जाता है कि संजीव कुमार ने अपने चचेरे भाई पप्पू सिंह और सिंटू सिंह से 50 हजार उधार लिए थे. वह फिलहाल उधार के पैसे लौटाने में असमर्थ थे. पैसा लौटाने के विवाद को लेकर ही दोनों चचेरे भाइयों के बीच नोकझोंक हो गई. इसी दौरान पप्पू सिंह और सिंटू सिंह ने संजीव पर लाठी-डंडे से हमला कर दिया. उनकी तब तक पिटाई की गई, जब तक की उनकी मौत नहीं हो गई. घटना को अंजाम देने के बाद दोनों मौके से फरार होने में सफल हो गए. मौके पर मौजूद फतुहा डीएसपी राजेश कुमार मांझी ने घटना की पुष्टि करते हुए जल्द ही फरार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिए जाने का भरोसा दिलाया है. फिलहाल पुलिस फरार आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है. घटना के बाद से मृतक के परिवार में कोहराम मचा है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Bihar News, Crime News, Patna News UpdateFIRST PUBLISHED : September 05, 2022, 14:34 IST