श्याम रजक एक ट्रेलर है पूरी फिल्म बाकी है : बीजेपी MLC जीवन कुमार

Bihar Politics : बिहार के पूर्व मंत्री और आरजेडी के राष्ट्रीय महासचिव श्याम रजक के इस्तीफे के बाद बीजेपी एमएलसी जीवन कुमार का बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि श्याम रजक सिर्फ एक ट्रेलर हैं, पूरी फिल्म बाकी है. और क्या कुछ कहा, आइये जानते हैं...

श्याम रजक एक ट्रेलर है पूरी फिल्म बाकी है : बीजेपी MLC जीवन कुमार
पटना. बिहार के पूर्व मंत्री और आरजेडी के राष्ट्रीय महासचिव श्याम रजक के इस्तीफे के बाद सियासत तेज हो गई है. बीजेपी एमएलसी जीवन कुमार ने इसी बीच बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि महागठबंधन में जल्द भगदड़ मचने वाली है. श्याम रजक सिर्फ एक ट्रेलर हैं, पूरी फिल्म बाकी है. महागठबंधन के बड़े नेताओं को घुटन महसूस हो रही है. जल्द ही वहां के बड़े नेता जाल तोड़कर बाहर निकलेंगे.’ कुमार ने कहा कि कई नेता अब एनडीए के संपर्क में हैं. वह जल्द ही नामों का खुलासा करेंगे. बिहार सरकार में बीजेपी कोटे से पीएचईडी मंत्री नीरज कुमार बबलू का बयान भी सामने आया है. उन्होंने कहा कि ‘श्याम रजक अच्छे नेता हैं. उनको आरजेडी में जाना नहीं चाहिए था. जेडीयू में सीएम नीतीश कुमार ने उनको सम्मान दिया. कई बार मंत्री बनने का मौका मिला लेकिन वह आरजेडी में चले गए. आरजेडी में किसी का सम्मान नहीं है. आरजेडी माय समीकरण की पार्टी है. जो भी समाज के लोगों जाते हैं, किसी को सम्मान नहीं मिलता. बेइज्जत होने, गाली सुनने की स्थिती रहती है. अभी श्याम रजक निकले हैं. चुनाव आते-आते सब खाली हो जाएंगे.’ इधर, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने श्याम रजक के पार्टी छोड़ने पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, ‘इस पर हमें कुछ नहीं कहना है. वह जहां भी रहें, अच्छे से रहें. चुनाव आ रहे हैं. सब देखेंगे कि कहां जाना है या नहीं…हमने लोगों के लिए काम किया है.’ गौरतलब है कि बिहार के पूर्व मंत्री श्याम रजक ने गुरुवार को आरजेडी से इस्तीफा देते हुए ‘धोखा’ दिये जाने का आरोप लगाया. रजक ने आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद को संबोधित एक संक्षिप्त पत्र जारी किया है जिसमें उन्होंने घोषणा की कि वह पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव के पद के साथ-साथ दल की प्राथमिक सदस्यता से भी त्यागपत्र दे रहे हैं. रजक ने आरजेडी के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रसाद को संबोधित अपने पत्र में लिखा है, ‘मैं शतरंज का शौकीन नहीं था, इसलिए धोखा खा गया। आप मोहरे चल रहे थे, मैं रिश्तेदारी निभा रहा था.’ Tags: Bihar News, Bihar politics, PATNA NEWSFIRST PUBLISHED : August 22, 2024, 22:11 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed