किसी को शर्म नहीं कोर्ट में खिलखिलाए सिब्बल सोशल मीडिया पर कॉमेंट की बाढ़
किसी को शर्म नहीं कोर्ट में खिलखिलाए सिब्बल सोशल मीडिया पर कॉमेंट की बाढ़
R G Kar Rape Murder Case: आरजी कर रेप और मर्डर केस की गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट में हो रही सुनवाई के दौरान कुछ सेकेंड के लिए असहज स्थिति पैदा हो गई. सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता की एक दलील का वरिष्ठ वकील कपिल सिब्बल ने हंसते हुए काउंटर किया. इस पर सवाल उठने लगे कि इतने संवेदनशील मसले पर सिब्बल ऐसी प्रतिक्रिया कैसे दे सकते हैं.
R G Kar Rape Murder Case: कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में डॉक्टर बिटिया से रेप और उसकी बर्बर हत्या के मामले में गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई चल रही थी. इस दौरान पश्चिम बंगाल सरकार की ओर से वरिष्ठ वकील कपिल सिब्बल पक्ष रख रहे थे. मामले की जांच कर रही सीबीआई की ओर से सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता अदालत में मौजूद थे.
चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ की अदालत में इस पूरे मामले पर बेहद संजीदगी से चर्चा हो रही है. सीबीआई ने अब तक की जांच को लेकर अदालत में एक स्टेटस रिपोर्ट दाखिल की. अदालत ने हड़ताल कर रहे डॉक्टरों की भी बात सुनी और उनको आश्वासन दिया कि उनकी सुरक्षा को लेकर अदालत गंभीर है. आपलोग हड़ताल खत्म कर दीजिए.
इतने गंभीर और संवेदनशील चर्चा के बीच पश्चिम बंगाल सरकार के वकील कपिल सिब्बल कथिततौर पर खिलखिला रहे थे. इस पर कुछ सेकेंड के लिए अदालत में असहज स्थिति पैदा हो गई. फिर सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने नाराजगी भरे लहजे में सिब्बल से कहा कि कोई मर गया है. दरअसल, इस रेप-मर्डर केस में शीर्ष अदालत ने स्वतः संज्ञान लिया है.
कपिल सिब्बल-तुषार मेहता में विवाद
कोर्ट रूम में हंसने की घटना उस वक्त हुई जब सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष कपिल सिब्बल और तुषार मेहता के वाद-विवाद हो रहा है. दरअसल, तुषार मेहता इस घटना की एफआईआर में कथित तौर पर गड़बड़ियों की चर्चा कर रहे थे. तुषार मेहता ने कहा कि …तो यह जनरल एंट्री में है. मेहता की इसी बात पर कपिल सिब्बल ने हस्तक्षेप किया.
फिर तुषार मेहता उनकी ओर मुखाबित होते हुए कहा कि एक लड़की सबसे अमानवीय तरीके से अपनी जिंदगी गंवा बैठी है. कोई मर गया है. ऐसे में कम से कम खिल्ली तो मत उड़ाइए. सुनवाई के दौरान की इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. यह 32 सेंकेड का वीडियो है.
इस वीडियो कई लोगों ने एक्स पर शेयर किया है. नेटिजन्स मामले की सुनवाई में संवेदनहीनता को लेकर कपिल सिब्बल को कोस रहे हैं. एक यूजर लिखते हैं कि यह बेहद शर्मनाक है. देश के सांसद वकील में इतनी संवदेनहीनता.विश्वास नहीं किया जा सकता.
Tags: Kapil sibbal, Supreme Court, Tushar mehtaFIRST PUBLISHED : August 22, 2024, 22:14 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed