बीजेपी कार्यकर्ता ने ममता बनर्जी की तस्वीर संग नोटों की फोटो लगाकर बनाया था पोस्टर अब बंगाल पुलिस ने किया गिरफ्तार
बीजेपी कार्यकर्ता ने ममता बनर्जी की तस्वीर संग नोटों की फोटो लगाकर बनाया था पोस्टर अब बंगाल पुलिस ने किया गिरफ्तार
ईडी ने स्कूल शिक्षक भर्ती घोटाले के संबंध में छापेमारी कर बरामद की गई नकदी नोटों की तस्वीर ट्वीट की थी. बीजेपी कार्यकर्ता पर आरोप है कि छापेमारी कर बरामद की गई नकदी नोटों की तस्वीर के साथ बनर्जी की तस्वीर लगाकर पोस्टर बनाया था.
हाइलाइट्सईडी ने स्कूल शिक्षक भर्ती घोटाले के संबंध में छापेमारी कर बरामद की गई नकदी नोटों की तस्वीर ट्वीट की थी. बीजेपी कार्यकर्ता पर आरोप है कि छापेमारी कर बरामद की गई नकदी नोटों की तस्वीर के साथ बनर्जी की तस्वीर लगाकर पोस्टर बनाया था.ईडी ने ममता सरकार में पूर्व शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी की करीबी रही अर्पिता मुखर्जी के घर से 21 करोड़ की नकदी जब्त की थी.
कोलकाता. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की तस्वीर के साथ नोटों की फोटो लगाकर पोस्टर बनाने वाले बीजेपी कार्यकर्ता को बंगाल पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. ईडी ने स्कूल शिक्षक भर्ती घोटाले के संबंध में छापेमारी कर बरामद की गई नकदी नोटों की तस्वीर ट्वीट की थी. बीजेपी कार्यकर्ता पर आरोप है कि छापेमारी कर बरामद की गई नकदी नोटों की तस्वीर के साथ बनर्जी की तस्वीर लगाकर पोस्टर बनाया था.
पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि मंगलवार को बेहला पुलिस थाने के अधिकारियों की एक टीम ने मंगलवार शाम भाजपा कार्यकर्ता काजल भौमिक को उनके घर से गिरफ्तार किया है. बेहाला पुलिस स्टेशन के अधिकारी ने कहा कि हमने पोस्टर जब्त कर लिया है और उन्हें विश्लेषण के लिए भेज दिया है. इसके साथ ही इस मामले की जांच चल रही है.
पुलिस अधिकारी ने आगे कहा कि हमने काजल भौमिक को शिकायत मिलने के बाद गिरफ्तार किया है. शिकायत में कहा गया है कि उन्होंने सीएम ममता बनर्जी की एक तस्वीर के साथ एक और तस्वीर लगाई और उससे पोस्टर बनाया.
ईडी द्वारा जब्त किया गया था 21 करोड़ की नकदी
हाल ही में ईडी ने ममता सरकार में पूर्व शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी की करीबी रही अर्पिता मुखर्जी के घर से 21 करोड़ की नकदी जब्त की थी. ईडी ने अर्पिता मुखर्जी को भी गिरफ्तार कर लिया था. जिसके बाद ममता बनर्जी की तस्वीर के साथ इसी 21 करोड़ की जब्त नकदी के साथ बीजेपी कार्यकर्ता ने पोस्टर बनाया था.
क्या है शिक्षक भर्ती घोटाला
माना जा रहा है कि शिक्षक भर्ती घोटाला की शुरुआत 2016 से हुई थी. 2016 में पश्चिम बंगाल के स्कूल सेवा आयोग ने शिक्षक भर्ती के लिए परीक्षा कराई थी. इसका रिजल्ट 2017 में आया था. सिलीगुड़ी की बबीता सरकार का नाम टॉप 20 में था, लेकिन आयोग ने बाद में यह लिस्ट रद कर दी. इस लिस्ट में 16 नंबर कम पाने वाली अंकिता अधिकारी का नाम टॉप पर आ गया. मालूम हो कि अंकिता मंत्री परेश अधिकारी की बेटी हैं.
पश्चिम बंगाल के SSC विभाग में घोटाले के आरोपों के बाद हाईकोर्ट ने सीबीआई जांच के आदेश दिए थे. फिलहाल ईडी भी इस मामले में जांच कर रही है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: BJP, BJP Bengal, ED, Mamta Banarjee, TMCFIRST PUBLISHED : July 27, 2022, 14:56 IST