कोई यादव कोई सिंह कोई पीटर तो कोई मियां ग्राउंड रिपोर्ट में हुए कई खुलासे
Bihar SIR Draft: मुजफ्फरपुर में मतदाता सूची में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां भगवानपुर के बूथ नंबर 370 के मकान नंबर 27 में 269 वोटर दर्ज हैं. इन 269 वोटरों में हिंदू, मुस्लिम और क्रिश्चन समुदाय के लोग शामिल हैं. ठाकुर, सिंह, यादव, मियां, पीटर जैसे अलग-अलग जाति-धर्म के लोग एक ही पते पर! जांच में कई खुलासे हुए हैं.
