पिता किसान मां आशा वर्कर बेटी बनी IISER की छात्रा पढ़ाई के लिए लिया कर्ज
IISER Story: कुछ करने का जज्बा और जुनून हो, तो किसी भी हालात में खुद को निखारा जा सकता है. ऐसी ही कहानी सिमरन की है, जो आर्थिक हालातों से जुझते हुए भी IISER में एडमिशन पाने में सफल रही हैं.
