आप चाहते हैं वापस न जाऊं जेल तो कर दें एक काम CM केजरीवाल की जनता से अपील

दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्‍ली की जनता से उन्‍हें वापस तिहाड़ जेल में जाने से बचाने की अपील की है. केजरीवाल ने इंडी गठबंधन के उम्‍मीदवारों के समर्थन में रोड शो के दौरान दिल्‍लीवासियों से वोट डालते समय केजरीवाल के बारे में सोचने की भी गुजारिश की.

आप चाहते हैं वापस न जाऊं जेल तो कर दें एक काम CM केजरीवाल की जनता से अपील
दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल तिहाड़ जेल से अंतरिम जमानत पर बाहर आने के बाद दिल्‍ली में चुनावी रोड शो कर रहे हैं. इस दौरान वे दिल्‍लीवासियों से भावुक अपील करते नजर आ रहे हैं. बुधवार को चांदनी चौक और उत्‍तर पश्चिम दिल्‍ली में इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्‍क्‍लूसिव अलायंस की ओर से लोकसभा के चुनावी मैदान में उतारे गए प्रत्‍याशियों के लिए रोड शो करते हुए सीएम केजरीवाल ने दिल्‍लीवासियों को अपने जेल जाने का भी हवाला दिया. सीएम केजरीवाल ने जनता से अपील करते हुए कहा, अगर आप चाहते हैं कि मैं वापस जेल में न जाऊं तो लोकसभा चुनाव 2024 में इंडी गठबंधन के उम्‍मीदवारों को वोट दें. अगर आप मुझे प्‍यार करते हैं तो नरेंद्र मोदी सरकार को रिजेक्‍ट कर दें. अब यह आपके हाथ में है कि मैं जेल में जाऊं या नहीं. अगर आप 25 मई को कमल के फूल पर बटन दबाएंगे तो मुझे जेल जाना पड़ेगा.’ ये भी पढ़ें  चाय पीने वालों के लिए एक अच्‍छी, एक बुरी खबर.. शौकीन जरूर पढ़ लें, फिर ICMR की सलाह पर खुद करें फैसला इंडी गठबंधन से खड़े हुए जेपी अग्रवाल और उदित राज के समर्थन में वोट मांगने उतरे केजरीवाल ने आगे कहा कि दिल्‍ली में हमारा इंडी ब्‍लॉक है, इससे जेपी अग्रवाल खड़े हुए हैं. इनका चुनाव चिह्न हाथ है जो ईवीएम में दूसरे नंबर पर है. आपको ईवीएम में झाडू का निशान नहीं खोजना है, बल्कि हाथ के पंजे को वोट देना है. जब आप वोट डालें तो इस बात को एक बार जरूर सोचें कि केजरीवाल का जेल भेजना है या जेल से बचाना है. सीएम अरविंद ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा,’उन्‍होंने मुझे जे में इसलिए रखा क्‍योंकि मैंने आपके बच्‍चों को अच्‍छी शिक्षा दी. अच्‍छे स्‍कूल बनाए. आप लोगों को निशुल्‍क बिजली दी, फ्री दवाएं दी. यहां तक कि जब मैं तिहाड़ जेल गया तो वहां मुझे 15 दिन तक डायबिटीज की दवाएं नहीं दी गईं. जबकि मैं पिछले 10 साल से इंसुलिन ले रहा हूं. इन लोगों ने मुझे जेल के अंदर तोड़ने की पूरी कोशिश की लेकिन बजरंगबली की कृपा से केजरीवाल टूटा नहीं.’ केजरीवाल ने कहा कि 4 जून को बीजेपी की सरकार नहीं बनने जा रही. एससी, एसटी और ओबीसी आरक्षण खत्‍म करने के लिए इन्‍हें 400 सीटें चाहिए लेकिन इन्‍हें ढाई सौ सीटें भी नहीं मिलेंगी. बता दें कि इन रोड शो के दौरान इंडी गठबंधन के सभी प्रत्‍याशी, कन्‍हैया कुमार, जेपी अग्रवाल, उदित राज और दिल्‍ली कांग्रेस नेता अनिल भारद्वाज आदि भी मौजूद थे. ये भी पढ़ें  जज पत्‍नी ने RJ पति को करवाया लॉकअप में बंद, मचा ऐसा घमासान, 8 जस्टिस ने कर दिया सुनवाई से इनकार Tags: AAP, CM Arvind Kejriwal, Delhi news, Delhi news today, INDIA Alliance, Narendra modiFIRST PUBLISHED : May 16, 2024, 15:47 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed