बिहार में अपनी पैठ मजबूत करेगी BJP सभी 243 विधानसभा सीट के लिए बनाई ख़ास योजना

Bihar News: बीजेपी बिहार में अपनी पैठ मजबूत करने और लोगों के बीच अपनी स्वीकार्यता बढ़ाने के प्रयास में जुट गई है. 28 और 29 जुलाई को सभी मोर्चा के पदाधिकारियों को राज्य के सभी 243 विधानसभा क्षेत्रों में 48 घंटे प्रवास की जिम्मेदारी देने की योजना बनाई गई है. आने वाले कुछ दिनों में बीजेपी यह तय कर लेगी कि किस पदाधिकारी को किस विधानसभा क्षेत्र में 48 घंटे का प्रवास करना है

बिहार में अपनी पैठ मजबूत करेगी BJP सभी 243 विधानसभा सीट के लिए बनाई ख़ास योजना
नई दिल्ली/पटना. बीजेपी ने बिहार (Bihar) की सभी 243 विधानसभा सीटों के लिए खास प्लान तैयार किया है. न्यूज़ 18 को मिली जानकारी के मुताबिक बीजेपी इस महीने के आखिर में सभी विधानसभा क्षेत्रों में अपने पदाधिकारियों की विशेष कार्यक्रम का दायित्व देने वाली है. बीजेपी 28 और 29 जुलाई को अपने सभी मोर्चा के पदाधिकारियों को सभी 243 विधानसभा क्षेत्र में 48 घंटे प्रवास की जिम्मेदारी देने की योजना बना रही है. मिली जानकारी के अनुसार बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं ने इसको लेकर सभी मोर्चा के अध्यक्ष को इसकी जानकारी दे दी है. आने वाले कुछ दिनों में पार्टी यह तय कर लेगी कि किस पदाधिकारी को किस विधानसभा क्षेत्र में 48 घंटे का प्रवास करना है. प्रवास के दौरान सभी पदाधिकारी केंद्र सरकार की योजनाओं और बीजेपी की योजनाओं व कार्यक्रमों का प्रचार-प्रसार करेंगे. साथ ही वो पार्टी कार्यकर्ताओं और जनता के साथ सीधा संवाद स्थापित करेंगे. बीजेपी ने बिहार में हर वर्ग में पैठ बनाने के लिए टारगेट बेस्ड कार्यक्रम बनाया है. ओबीसी मोर्चा को ओबीसी बहुल विधानसभा सीट, एससी मोर्चा को एससी बहुल सीट, किसान मोर्चा को किसान बहुल सीट के साथ-साथ अल्पसंख्यक मोर्चा, युवा मोर्चा और महिला मोर्चा को भी जिम्मेदारी सौंपी जाएगी. पार्टी युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं के द्वारा बाइक रैली, महिला मोर्चा की पदाधिकारियों के द्वारा सरकार के महिला विकास को लेकर उठाए गए कदम आदि पर फोकस प्रवास का कार्यक्रम बना रही है. इसके अलावा, बीजेपी 30 और 31 जुलाई को अपने सभी मोर्चा की बैठक राजधानी पटना में करेगी. इस कार्यक्रम का उद्घाटन पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी नड्डा करेंगे. 2020 विधानसभा चुनाव में BJP का JDU से बेहतर रहा था प्रदर्शन 2020 बिहार विधानसभा चुनाव में बीजेपी और जेडीयू ने लगभग बराबर सीटों पर चुनाव लड़ा था. लेकिन चुनाव नतीजों में बीजेपी ने जेडीयू से बेहतर प्रदर्शन किया था. बीजेपी ने 74 सीटों पर जीत हासिल की थी जबकि, जेडीयू 43 सीटों पर सिमट गई थी. स्ट्राइक रेट के अनुसार बीजेपी ने अपने लड़े लगभग 70 फीसदी सीटों पर विजय हासिल की. वहीं, जेडीयू का स्ट्राइक रेट 40 फीसदी से भी कम रहा. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Bihar Assembly Elections, Bihar BJP, Bihar News in hindi, Bihar politicsFIRST PUBLISHED : July 11, 2022, 17:38 IST