24 से सबक 25 में मिशन में R पर फोकस जगदानंद सिंह के बहाने NDA का प्लान
24 से सबक 25 में मिशन में R पर फोकस जगदानंद सिंह के बहाने NDA का प्लान
Bihar Politics: जगदानंद सिंह के अलावा अब आरजेडी में कोई भी दमदार राजपूत नेता नहीं रह गया है. ऐसे में एनडीए की नजर अब राजपूत वोटरों पर है. इसकी झलक जेडीयू एमएलसी (MLC) संजय सिंह के आवास पर आयोजित महाराणा प्रताप की पुण्यतिथि कार्यक्रम के दौरान भी देखने को मिली.