असली गिरगिट कौन बिहार की सियासत में पोस्टर वार लालू-नीतीश पर RJD-JDU में रार

Bihar Politics Poster War: बिहार की सियासत में गिरगिट पोस्टर विवाद गरमाlता जा रहा है. एक पोस्टर जेडीयू की ओर से तो दूसरा राजद की ओर से तुरंत आ जा रहा है. वहीं राजद ने कोई पोस्टर जारी किया तो जवाब जेडीयू की ओर से भी तुरंत आ जा रहा है. इसी कड़ी में राजद ने नीतीश कुमार पर गिरगिट जैसा रंग बदलने का आरोप लगाया, जबकि एनडीए ने लालू यादव को असली गिरगिट बताया. दोनों पक्षों में तीखी बयानबाजी जारी है.

असली गिरगिट कौन बिहार की सियासत में पोस्टर वार लालू-नीतीश पर RJD-JDU में रार