गलती से बैंक अकाउंट में ट्रांसफर हो गए थे 57 करोड़ अब खर्च करने के बाद ब्याज समेत वापस करना होगा पैसा

Australia: ऑस्ट्रेलियाई मीडिया के मुताबिक एक महिला के अकाउंट में गलती से 10.4 मिलियन ऑस्ट्रेलियन डॉलर आ गए थे. ऑडिट में जब इस गलती का खुलासा हुआ तो क्रिप्टो डॉट कॉम ने कानूनी कार्यवाही शुरू की.

गलती से बैंक अकाउंट में ट्रांसफर हो गए थे 57 करोड़ अब खर्च करने के बाद ब्याज समेत वापस करना होगा पैसा
हाइलाइट्स खाते में गलती से 10.4 मिलियन ऑस्ट्रेलियन डॉलर आ गए थे1.35 मिलियन डॉलर का घर बेचना होगा10 प्रतिशत ब्याज के साथ-साथ कानूनी खर्चा भी देना होगा मेलबर्न. कई बार लोगों के बैंक अकाउंट में गलती से भारी-भरकम रकम ट्रांसफर हो जाते हैं. आमतौर पर ऐसे में लोगों को बैंक को पैसे वापस करने होते हैं. भारत में ऐसे कई मामले सामने आए हैं. अब ऐसा ही एक मामला ऑस्ट्रेलिया से आया है. लेकिन यहां पूरा मामला थोड़ा पेचीदा है. दरअसल जिनके अकाउंट में गलती ये पैसे आए उन्होंने तुरंत ही इसे खर्च कर दिए. मामला कोर्ट पहुंचा, तो अब उन्हें ब्याज के साथ पैसा वापस करना होगा. ऑस्ट्रेलियाई मीडिया के मुताबिक एक महिला के अकाउंट में गलती से 10.4 मिलियन ऑस्ट्रेलियन डॉलर आ गए थे. यानी भारतीय रुपये में हिसाब लगाया जाय तो ये करीब 57 करोड़ बैठता है. अब कोर्ट ने ये सब वापस करने का आदेश दिया है. साथ ही कहा है कि उन्हें 10 प्रतिशत ब्याज के साथ-साथ कानूनी खर्चा भी देना होगा. परिवार को गिफ्ट कर दिए पैसे रिपोर्ट के मुताबिक पिछले साल मई में मेलबर्न निवासी थेवामनोगरी मनिवेल को क्रिप्टोक्यूरेंसी एक्सचेंज क्रिप्टो डॉट कॉम से $ 100 का रिफंड मिलना था. लेकिन सिंगापुर स्थित ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म ने एक बड़ी गलती कर दी. अदालत के दस्तावेजों के अनुसार, उन्होंने दूसरे ग्राहक मनिवेल को गलती से $ 10,474,143 ट्रांसफर कर दिए. इसके बाद मनिवेल ने परिवार के सदस्यों जैसे कि उनकी बेटी और उनकी बहन सहित छह अन्य लोगों को पैसे गिफ्ट में दे दिए. अब बेचना होगा घर ऑडिट में जब इस गलती का खुलासा हुआ तो क्रिप्टो डॉट कॉम ने कानूनी कार्यवाही शुरू की. पिछले शुक्रवार को, अदालत ने Crypto.com के पक्ष में फैसला सुनाया और सभी पैसे और अधिक लागतों का भुगतान करने का आदेश दिया. अदालत के आदेश का मतलब ये है कि मनिवेल की बहन को मेलबर्न का एक 1.35 मिलियन डॉलर का घर बेचना होगा. जिसे कथित तौर पर पूरी तरह से गलत भुगतान के माध्यम से पेमेंट किया गया था. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: AustraliaFIRST PUBLISHED : September 01, 2022, 08:09 IST