बिहार में कितने यादव मतदाताओं ने NDA को वोट किया OBC वोटरों का कैसा रहा रुख

Bihar Exit Poll Result: एक्सिस माय इंडिया के एग्जिट पोल के अनमानों के आंकड़े आ गए हैं. इसमें बिहार में यादव मतदाताओं ने एनडीए के पक्ष में कितने प्रतिशत मत डाले हैं और कुल ओबीसी वोटरों ने एनडीए व इंडिया अलायंस के पक्ष में कितना मतदान किया है, इसका भी अनुमाानित आंकड़ा जारी कर दिया गया है. आगे जानते हैं कि यादव एवं कुल ओबीसी मतदाताओं का इंडिया ब्लॉक और एनडीए को लेकर कैसा रुझान रहा है.

बिहार में कितने यादव मतदाताओं ने NDA को वोट किया OBC वोटरों का कैसा रहा रुख
पटना. लोकसभा चुनाव 2024 के परिणाम चार जून को आ जाएंगे. लेकिन, इससे पहले एग्जिट पोल के अनुमान वाले नतीजों में कई तथ्य सामने आए हैं. इसमें एक अहम जानकारी यह भी आई है कि किस वर्ग के मतदाताओं ने किस पार्टी पर अपना भरोसा जताया है. ऐसे तो सभी सभी जाति, वर्ग व धर्म के मत सभी पार्टियों को मिले हैं, लेकिन इनमें किन समूहों का अधिकतर हिस्सा किन पार्टियों को मिला, इस बात को जानने में सबकी उत्सुकता है. तो आइये हम बता देते हैं कि एक प्रमुख एजेंसी जो एग्जिट पोल करती है वह है इंडिया टूडे एक्सिस माय इंडिया. इस के एग्जिट पोल के अनुमान के अनुसार ओबीसी और यादव जातियों के वोट किन्हें मिले इसके आंकड़े सामने आए हैं. एक्सिस माय इंडिया के एग्जिट पोल के अनुसार, पूरे देश में ओबीसी मतों का एक बड़ा हिस्सा एनडीए को मिला है और इसमें पिछले लोकसभा चुनाव 2029 की तुलना में 2% की वृद्धि एनड़ीए के पक्ष में हुई है. एनडीए को कुल ओबीसी वोटों का 58% मिला है. वहीं, इंडिया अलायंस के पक्ष में ओबीसी वोटों में बहुत ब़ड़ी बढ़ोतरी हुई है और यह 19% से बढ़कर 30% तक हो गया है. जाहिर है 11% की बहुत बड़ी वृद्धि मानी जा सकती है. वहीं, बिहार में के संदर्भ में अगर बात करें तो एनडीए को सिर्फ 10% यादव मतदाताओं का साथ मिला है, जबकि इंडिया ब्लॉक को बिहार में ओबीसी के 24% वोट मिले हैं. इंडिया ब्लॉक को कुल 82% यादवों का वोट मिले हैं. मतलब पिछली बार की तुलना में यादवों के मतों में बिहार में एनडीए के लिए 14% की गिरावट हुई है, जबकि इंडिया अलायंस के लिए 24% की बढ़ोतरी हुई है. बता दें कि एक्सिस माय इंडिया के एग्जिट पोल के आंकड़ों में बिहार के चौंकाने वाले अनुमान हैं. इस बार एनडीए के लिए पुराना परफॉर्मेंस दोहराना आसान नहीं है. एक्सिस माय इंडिया के एग्जिट पोल में एनडीए को 29 से 33 सीटें मिलती दिख रही हैं, जिसमें बीजेपी को 13 से 15 सीटें मिलेंगी. पिछली बार की तुलना में चार से दो सीटों का नुकसान हो सकता है. एक्सिस माय इंडिया के एग्जिट पोल अनुमानों में खास बात यह है कि चिराग पासवान को जदयू को 9 से 11 सीटों का अनुमान है. वहीं, चिराग पासवान की लोजपा (रामविलास) को 5 सींटें मिलेंगी, जबकि इंडिया गठबंधन को 7 से 10 सीटें मिलने की संभावना जताई गई है. जबकि इसमें राजद को 6 से 7 और कांग्रेस को एक से दो सीटें मिल सकती हैं. जबकि अन्य को 2 सीटें मिल सकती हैं. बता दें कि न्यूज 24 टूडेज चाणक्या के अनुमान के तहत बिहार में 36 सीटों पर एनडीए की जीत हो रही है. वहीं, इंडिया अलायंस की चार सीटों पर जीत हो रही है. इसमें मार्जिन ऑफर एरर प्लस माइनस चार सीटों तक हो सकता है. यानी अगर रिजल्ट सकारात्मक रहे तो एनडीए 40 की 40 सीटें जीत सकता है. वहीं, नुकसान की स्थिति में यह आंकड़ा 32 तक पहुंच सकता है. वोट परसेंटेज में भी बहुत बड़ा अंतर दिख रहा है और एनडीए को 51 प्रतिशत मिलता दिख रहा है. दूसरी ओर, इंडिया टीवी CNX Exit Poll के नतीजे सामने आ गए हैं. इंडिया टीवी सीएनएक्स EXIT पोल में बिहार में इंडिया अलायंस को बहुत बड़ा झटका लग रहा है. बिहार में एनडीए 34-36 सीट जीत सकता है तो वहीं बिहार में इंडिया अलायंस को 4-6 सीट मिल सकती हैं. इन सीटों के ब्रेक अप देखें तो भाजपा -17, जदयू -11-13, लोजपा (रामविलास)-3-4हिंदुस्तान आवाम मोर्चा-1, राजद -3-5, कांग्रेस-2-2, अन्य -1-1 सीटों पर जीत सकते हैं. यहां खास बात यह बता दें कि बिहार में एनडीए को 48 प्रतिशत वोट शेयर मिल सकता है, जबकि इंडिया ब्लॉक को 42 प्रतिशत मत मिलने का अनुमान है. वहीं, पक्का है कि एग्जिट पोल के नतीजों में एनडीए को बढ़त तो है, लेकिन पिछली बार की तुलना में प्रदर्शन में गिरावट आई है. दूसरी ओर रिपब्लिक भारत-MATRIZE के एग्जिट पोल के अनुसार बिहार में NDA को 32-37 सीटें मिल सकती हैं. वहीं INDIA गठबंधन के खाते में 2-7 सीटें आ सकती हैं. जाहिर तौर पर अब इंतजार कल का है जब एग्जिट पोल नहीं एग्जेक्ट पोल के परिणाम हमारे सामने होंगे. FIRST PUBLISHED : June 3, 2024, 10:26 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed