खुद को मारने के लिए कोई केजरीवाल को लेकर संजय सिंह ने क्यों कहा ऐसा

Arvind Kejriwal News: आज आम आदमी पार्टी (AAP) के सांसद संजय सिंह ने कहा कि खुद को मारने के लिए कोई आदमी ऐसे प्रयास करेगा क्या. एक फर्जी रिपोर्ट के सहारे कहा जाता है देखो रिपोर्ट आ गई अरविंद केजरीवाल ठीक हैं.

खुद को मारने के लिए कोई केजरीवाल को लेकर संजय सिंह ने क्यों कहा ऐसा
नई दिल्ली: जेल में बंद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के स्वास्थ्य को लेकर विवाद जारी है. विवाद के बीच आज आम आदमी पार्टी (AAP) के सांसद ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बीजेपी पर निशाना साधा है. संजय सिंह ने कहा कि खुद को मारने के लिए कोई आदमी ऐसे प्रयास करेगा क्या. एक फर्जी रिपोर्ट के सहारे कहा जाता है देखो रिपोर्ट आ गई अरविंद केजरीवाल ठीक हैं. संजय सिंह ने आगे कहा कि किस तरह से जेल में मारने की कोशिश की जा रही है आज बिंदुवार आपको बताएंगे. अरविंद केजरीवाल के साथ जेल के अंदर कोई भी अनहोनी घटना हो सकती है. पहले इन्होंने कहा अरविंद केजरीवाल ज्यादा खाकर अपना वजन बढ़ा रहे हैं. अब वो कह रहे हैं अरविंद केजरीवाल कुछ नहीं खा रहे हैं. मजाक बनाकर रखा है. पढ़ें- ‘जज साहब नाइंसाफी हो रही है …’ IAS पूजा खेडकर की मां ने कोर्ट में क्यों कहा ऐसा? बोली- जेल में समय पर… संजय सिंह ने BJP पर लगाए गंभीर आरोप उन्होंने BJP पर आरोप लगाते हुए कहा कि “सीएम अरविंद केजरीवाल के स्वास्थ्य की उपेक्षा केंद्र सरकार, बीजेपी और दिल्ली के उपराज्यपाल विनय सक्सेना की उन्हें मारने की साजिश है.” सीएम अरविंद केजरीवाल के स्वास्थ्य को लेकर एलजी विनय सक्सेना की ओर से दिल्ली के मुख्य सचिव को लिखे गए पत्र पर आप सांसद संजय सिंह ने कहा था कि ये क्या मजाक कर रहें हैं आप? क्या कोई आदमी खुद की रात में शुगर कम करेगा, जो बहुत खतरनाक है. उन्होंने आगे कहा कि एलजी साहब अगर आपको सीएम की बीमारी के बारे में पता नहीं तो आपको ऐसी लेटर नहीं लिखनी चाहिए. ईश्वर न करे कभी आप के साथ ऐसा समय आए. संजय सिंह ये भी कहा, “किस तरह से बीजेपी, देश की सरकार और दिल्ली के एलजी मिलकर अरविंद केजरीवाल की जिंदगी के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं. किस तरह से जेल में उनको मारने की साजिश की जा रही है.” AAP सांसद ने कहा कि जेल अधीक्षक की मेडिकल रिपोर्ट से भी साथ है कि सीएम केजरीवाल के साथ जेल में किसी भी समय अनहोनी घटना हो सकती है. केंद्र सरकार से मिलीभगत कर एलजी और बीजेपी जिस तरह से साजिश कर रहे हैं, उससे सीएम के स्वास्थ्य को लेकर शक और ज्यादा मजबूत होता है. Tags: Aap vs bjp, Arvind kejriwal, BJP, Delhi AAP, Sanjay singhFIRST PUBLISHED : July 21, 2024, 11:32 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed