आजादी के समय कैसे हुआ फौज का बंटवारा भारत को मिले कितने सैनिक कितने गए पाक
Independence and Partition, 1947: 15 अगस्त 1947 को जब देश भारत और पाकिस्तान में बंट गया तो सेना का भी बंटवारा हुआ. इसके तहत 260,000 सैनिक भारत को और 131,000 पाकिस्तान को मिले. 98 प्रतिशत मुस्लिम सैनिकों ने पाकिस्तान चुना, जबकि केवल 2 फीसदी ने भारत में रहने का फैसला किया.
