अब मैं बर्बाद हो चुकी हूं बिहार चुनाव में हार से टूट गईं आरजेडी की स्टार!
Bihar Chunav Result Side Effects : जो भी बद्दुआ दे रहा है, बस कर दो… अब मैं बर्बाद हो चुकी हूं!RJD की सोशल मीडिया पर चर्चित नेता सीमा कुशवाहा पार्टी की करारी हार से बुरी तरह हताश और निराश नजर आ रही हैं. लगातार चार भावुक ट्वीट्स में उन्होंने अपने दर्द, सिस्टम से मोहभंग, आने वाले समय का संघर्ष और भगवान पर विश्वास की भावना को व्यक्त किया है.