PM नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर बिहार BJP की विशेष तैयारी मनाया जायेगा सेवा पखवाड़ा
PM नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर बिहार BJP की विशेष तैयारी मनाया जायेगा सेवा पखवाड़ा
Bihar News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को लेकर बिहार बीजेपी के द्वारा 17 सितंबर से लेकर दो अक्टूबर तक सेवा पखवाड़ा मनाने का निर्णय लिया गया है. इसके लिए छोटे से लेकर बड़े नेताओं को टास्क दिया जा रहा है. बुधवार को बीजेपी के प्रदेश कार्यालय में विधानमंडल दल की बैठक हुई. इसमें आगामी 17 सितंबर से दो अक्टूबर तक मनाए जाने वाले सेवा पखवाड़ा की तैयारियों पर चर्चा हुई
पटना. बिहार में सत्ता परिवर्तन के बाद बीजेपी अब विपक्ष की भूमिका में है. नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के एनडीए से नाता तोड़कर राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) से हाथ मिलाकर महागठबंधन की सरकार (Mahagathbandhan Government) बना लेने के बाद बीजेपी अब बिहार में अपने आपको मजबूत बनाने में जुट गयी है. पार्टी नेतृत्व अपने नेताओं और संगठन को एक्टिव करने का लगातार प्रयास कर रहा है. विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से पकड़ बनाने की कोशिश जारी है. इस क्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन (Narendra Modi Birthday) को लेकर बीजेपी के द्वारा 17 सितंबर से लेकर दो अक्टूबर तक सेवा पखवाड़ा मनाने का निर्णय लिया गया है. इसके लिए छोटे से लेकर बड़े नेताओं को टास्क दिया जा रहा है.
बुधवार को बीजेपी के प्रदेश कार्यालय में विधानमंडल दल की बैठक हुई. इसमें आगामी 17 सितंबर से दो अक्टूबर तक मनाए जाने वाले सेवा पखवाड़ा की तैयारियों पर चर्चा हुई. बैठक में विधायक संजीव चौरसिया ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर सेवा पखवाड़ा मनाया जाएगा. इस दौरान कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा जिसमें स्वच्छता अभियान, रक्तदान, वृक्षारोपण सहित कई कार्यक्रम तय किये गये हैं. पार्टी ने प्रत्येक बूथ पर कार्यक्रम करने का निर्णय लिया है.
दरअसल बिहार में सत्ता से अलग होने के बाद बीजेपी किसी ने किसी बहाने से लगातार बड़े कार्यक्रम कर रही है. प्रधानमंत्री के जन्मदिवस के अवसर पर 17 सितंबर से लेकर दो अक्टूबर तक सभी जिला मुख्यालयों से लेकर बूथ स्तर तक होने वाले कार्यक्रमों की सूची जारी की गई है. इसमें पदयात्रा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जीवनी का प्रदर्शन, पूरे बिहार में खादी को बढ़ावा देने सहित कई कार्यक्रमों को शामिल किया गया है.
बता दें कि पिछले वर्ष भी पीएम नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में प्रदेश बीजेपी के नेताओं ने काफी उत्साह से सेवा पखवाड़ा मनाया था.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Bihar BJP, Bihar News in hindi, Bihar politics, Pm narendra modiFIRST PUBLISHED : September 07, 2022, 21:14 IST