Assembly Byelection: तेलंगाना के मुनूगोड़े में 77 प्रतिशत से अधिक मतदान महाराष्ट्र में सबसे कम वोटिंग
Assembly Byelection: तेलंगाना के मुनूगोड़े में 77 प्रतिशत से अधिक मतदान महाराष्ट्र में सबसे कम वोटिंग
छह राज्यों में फैले सात विधानसभा क्षेत्रों के लिए बृहस्पतिवार को हुए उपचुनाव में महाराष्ट्र के अंधेरी (पूर्व) में 31.74 प्रतिशत तथा तेलंगाना की मुनूगोड़े सीट पर 77.55 प्रतिशत मतदान हुआ.
हाइलाइट्सतेलंगाना की मुनूगोड़े सीट पर 77.55 प्रतिशत मतदान हुआ.बिहार के मोकामा व गोपालगंज में क्रमश: 53.45 प्रतिशत और 51.48 प्रतिशत मतदान हुआ.ओडिशा के धामनगर विधानसभा सीट पर मतदान के दौरान बीजद और भाजपा कार्यकर्ताओं में झड़प हुई.
नई दिल्ली. छह राज्यों में फैले सात विधानसभा क्षेत्रों के लिए बृहस्पतिवार को हुए उपचुनाव में महाराष्ट्र के अंधेरी (पूर्व) में 31.74 प्रतिशत तथा तेलंगाना की मुनूगोड़े सीट पर 77.55 प्रतिशत मतदान हुआ. अंतिम सूचना आने तक, पांच अन्य सीटों पर मतदान प्रतिशत की बात करें तो बिहार के मोकामा व गोपालगंज में क्रमश: 53.45 प्रतिशत और 51.48 प्रतिशत, हरियाणा के आदमपुर में 75.25 प्रतिशत, उत्तर प्रदेश के गोला गोकर्णनाथ में 55.68 प्रतिशत और ओडिशा के धामनगर में 66.63 प्रतिशत मतदाताओं ने मतदान किया था. इन आंकड़ों में हालांकि बदलाव की संभावना है.
अधिकारियों ने कहा कि कुछ मामूली घटनाओं को छोड़कर उपचुनाव कुल मिलाकर शांतिपूर्ण रहा. जिन सात सीटों पर उपचुनाव हो रहे हैं, उनमें भाजपा के पास तीन और कांग्रेस के पास दो सीटें हैं, जबकि शिवसेना और राजद के पास एक-एक सीट है. इन उपचुनावों में भाजपा और क्षेत्रीय दलों के बीच कड़ा मुकाबला होने की संभावना है. बिहार में उपचुनाव के लिए मुख्य मुकाबला भाजपा और राजद के बीच है.
तेलंगाना में TRS और BJP में है टक्कर
हरियाणा में भाजपा के सामने कांग्रेस, इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) और आम आदमी पार्टी (आप) की मुख्य चुनौती हैं. भाजपा का मुख्य मुकाबला तेलंगाना में तेलंगाना राष्ट्र समिति (अब भारत राष्ट्र समिति), उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी (सपा) और ओडिशा में बीजू जनता दल (बीजद) के साथ है. इन उपुचनाव के नतीजों से विधानसभाओं में राजनीतिक दलों की स्थिति पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा, लेकिन उन्होंने इसे हल्के में नहीं लिया है और आक्रामक तरीके से चुनाव प्रचार किया है. मतों की गिनती छह नवंबर को होगी.
सपा मुखिया अखिलेश यादव ने लगाया आरोप
उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी ने आरोप लगाया कि भाजपा कार्यकर्ताओं ने कुछ मतदान केंद्रों पर कब्जा किया. हालांकि जिलाधिकारी महेंद्र बहादुर सिंह ने आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि उन्होंने व्यक्तिगत रूप से मतदान केंद्रों का दौरा किया लेकिन ऐसी कोई बात नजर नहीं आई. पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आरोप लगाया कि लखीमपुर खीरी के गोला गोकर्णनाथ विधानसभा उपचुनाव में भाजपा धांधली से जीतने के चक्कर में मतदाताओं को स्वतंत्र रूप से मतदान नहीं करने दे रही है. यादव ने कहा कि इसकी भी जांच हो कि अपनी गाड़ी में पैसों से भरे लिफाफे लेकर भाजपा विधायक क्यों घूमते रहे?
BJD और BJP कार्यकर्ताओं में झड़प
ओडिशा की धामनगर विधानसभा सीट पर सत्तारूढ़ बीजू जनता दल (बीजद) और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) कार्यकर्ताओं के बीच झड़प की खबरें मिली हैं. भाजपा ने मतदान में गड़बड़ी का आरोप लगाया है. रामेश्वरपुर में मतदान केंद्रों 169 और 170 पर बीजद और भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच झड़पों में दो लोग घायल हो गये. भाजपा उप्र की गोला गोकर्णनाथ और ओडिशा की धामनगर सीट फिर जीतने का प्रयास कर रही है. भाजपा और टीआरएस तेलंगाना ने मुनूगोड़े सीट पर आक्रामक प्रचार किया था. इस सीट पर कांग्रेस विधायक के इस्तीफा देने के चलते चुनाव हो रहा है जो भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं.
3366 जवानों की हुई तैनाती
अधिकारियों ने बताया कि निर्वाचन आयोग ने बृहद पैमाने पर मतदान की तैयारी की है, जिसके तहत राज्य पुलिस के 3,366 जवानों की तैनाती के अलावा मुनूगोड़े में केंद्रीय अर्द्धसैन्य बलों की 15 कंपनी को तैनात किया गया है. सभी मतदान केंद्रों पर ‘‘वेबकास्ट’’ की व्यवस्था की गई है. हरियाणा की आदमपुर सीट पर उपचुनाव पूर्व मुख्यमंत्री भजनलाल के छोटे बेटे कुलदीप बिश्नोई के इस्तीफे की वजह से अनिवार्य हो गया था. कुलदीप ने इस साल अगस्त में कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया था और भाजपा में शामिल हो गए थे. बिश्नोई के बेटे भव्य इस सीट से भाजपा के उम्मीदवार के तौर पर मैदान में उतरे हैं.
एक ही परिवार के पास रही है आदमपुर सीट
आदमपुर सीट 1968 से भजनलाल परिवार के पास रही है और दिवंगत मुख्यमंत्री ने नौ बार, उनकी पत्नी जस्मा देवी ने एक बार एवं कुलदीप ने चार बार इसका प्रतिनिधित्व किया है. इस उपचुनाव में कांग्रेस, इनेलो और आप ने भी अपने उम्मीदवार उतारे हैं. कांग्रेस ने हिसार से तीन बार सांसद और दो बार विधायक रहे पूर्व केंद्रीय मंत्री जयप्रकाश को उम्मीदवार बनाया है. इनेलो ने बागी कांग्रेस नेता कुर्दा राम नंबरदार को अपना प्रत्याशी बनाया है. आप की ओर से सतेंद्र सिंह चुनाव मैदान में हैं जो भाजपा छोड़कर आप में शामिल हो गये थे.
महागठबंधन के बाद पहला चुनाव
बिहार में, जनता दल (यूनाइटेड) के भाजपा से अलग होने के बाद तीन महीने से भी कम समय पहले बनी नीतीश कुमार की अगुवाई वाली ‘महागठबंधन’ सरकार के लिए राज्य में पहली चुनावी परीक्षा होगी. बिहार विधानसभा की दो सीट-मोकामा और गोपालगंज पर राज्य में सत्ताधारी महागठबंधन में शामिल राजद और विपक्षी दल भाजपा के बीच कड़ा मुकाबला होने की संभावना है. मोकामा सीट पर पहले राजद का और गोपालगंज पर भाजपा का कब्जा था.
अंधेरी ईस्ट में उपचुनाव महज औपचारिकता
महाराष्ट्र में मुंबई के अंधेरी (पूर्व) विधानसभा क्षेत्र के लिए उपचुनाव भाजपा उम्मीदवार के पिछले महीने मैदान से हटने के बाद महज औपचारिकता भर है. उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाले शिवसेना धड़े की उम्मीदवार ऋतुजा लटके के अब आराम से जीत दर्ज करने की उम्मीद है। उनके खिलाफ छह उम्मीदवार हैं, जिनमें से चार निर्दलीय हैं. राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) और कांग्रेस ने लटके की उम्मीदवारी का समर्थन किया है.
महाराष्ट्र में नई सरकार के बनने के बाद पहला चुनाव
इस साल मई में ऋतुजा लटके के पति एवं शिवसेना विधायक रमेश लटके के निधन के कारण अंधेरी (पूर्व) सीट पर उपचुनाव जरूरी हो गया था. एकनाथ शिंदे और 39 अन्य विधायकों की बगावत से शिवसेना के दो खेमों में बंटने और उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली महा विकास आघाड़ी (एमवीए) सरकार के गिरने के बाद राज्य में यह पहला चुनाव है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी|
Tags: Assembly bypoll, Haryana newsFIRST PUBLISHED : November 03, 2022, 22:01 IST