गर्मी के साथ बढ़ रहा दिल्ली का सियासी पारा सुपर सैटरडे को होगा जमकर घमासान

दिल्ली में सियासी लड़ाई अब सड़कों पर जोर पकड़ने लगी है. नेताओं मे होने वाले चुनाव के मद्देनजर रोड शो और रैलियों का काम तेज कर दिया है. सियारी पारा चढ़ने के साथ मौसम भी आग उगलने वाला है.

गर्मी के साथ बढ़ रहा दिल्ली का सियासी पारा सुपर सैटरडे को होगा जमकर घमासान
नई दिल्ली. दिल्ली में सियासी लड़ाई अब सड़कों पर जोर पकड़ने लगी है. नेताओं मे होने वाले चुनाव के मद्देनजर रोड शो और रैलियों का काम तेज कर दिया है. बीजेपी के नेता शनिवार से दिल्ली में अपनी ताकत दिखाने में जुटेंगे. इससे पहले अंतरिम जमानत पर रिहा हुए अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में रोडशो करके अपनी ताकत दिखाई. अब 18 मई यानी शनिवार से बीजेपी के बड़े नेता धुआंधार प्रचार करेंगे. 18 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नॉर्थ ईस्ट दिल्ली सीट से उम्मीदवार मनोज तिवारी के पक्ष में पुश्ते पर जन सभा करेंगे. 22 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारका में रैली करेंगे. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 20 मई को साउथ दिल्ली में जनसभा करेंगे. 20 मई को बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा नई दिल्ली में रोड शो करेंगे. वहीं 21 मई को चांदनी चौक में जेपी नड्डा जनसभा को संबोधित करेंगे. केवल बीजेपी ही नहीं बल्कि विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ के नेता भी प्रचार में गिरेंगे. राहुल गांधी भी चुनाव मैदान में उतरेंगे. राहुल गांधी 18 मई को दिल्ली में जयप्रकाश अग्रवाल के लिए प्रचार करेंगे. सियारी पारा चढ़ने के साथ मौसम भी आग उगलने वाला है. मौसम विभाग के मुताबिक पिछले कुछ समय से दिल्ली में पश्चिमी विक्षोभ के कारण हो हुई बेमौसम की बारिश और आंधी ने गर्मी को कम कर रखा था. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने गुरुवार को कहा कि अगले पांच दिनों के दौरान उत्तर पश्चिम भारत में लू चलने की आशंका है. जिसका सबसे ज्यादा असर पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और दिल्ली पर पड़ने का अनुमान है. 18 मई से पूर्वी और मध्य भारत में भी गर्मी का ताजा दौर शुरू हो जाएगा. मौसम विभाग ने हरियाणा, पंजाब, राजस्थान और दिल्ली के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया. जिसमें बच्चों, बुजुर्गों और पुरानी बीमारियों वाले लोगों सहित कमजोर लोगों के एहतियात बरतने पर जोर दिया गया. मुसलमानों के ल‍िए 15 प्रतिशत बजट… पीएम मोदी के सवाल पर, कांग्रेस ने क्‍यों उठाई 2013 वाली कमेटी की बात? मौसम विभाग ने लंबे समय तक खुले में सूरज के संपर्क में रहने या भारी काम करने वाले लोगों में गर्मी से जुड़ी बीमारियों की संभावना बढ़ने की चेतावनी दी है. आईएमडी ने कहा कि “पश्चिमी राजस्थान के कुछ हिस्सों में 17-20 मई के दौरान और पंजाब, हरियाणा और दिल्ली में 18-20 मई के दौरान गंभीर लू चलने की संभावना है.” राष्ट्रीय राजधानी में शनिवार तक पारा 45 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है. वहीं पूर्वी राजस्थान, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, बिहार, गुजरात, झारखंड, गंगीय पश्चिम बंगाल और ओडिशा के लिए गर्मी को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है. Tags: Heatwave, Loksabha Election 2024, Loksabha Elections, Pm narendra modiFIRST PUBLISHED : May 16, 2024, 17:34 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed