सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में बड़ा खुलासा पाकिस्तान के क्वाडकॉप्टर ड्रोन से गिराए गए थे हथियार
सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में बड़ा खुलासा पाकिस्तान के क्वाडकॉप्टर ड्रोन से गिराए गए थे हथियार
Sidhu Moosewala Murder: सिद्धू मूसेवाला के नाम से मशहूर शुभदीप सिंह सिद्धू की 29 मई को पंजाब के मानसा जिले में अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. हत्याकांड में ड्रोन से 8 ग्रेनेड, 1 अंडर ग्रेनेड बैरल लॉन्चर, एक AK47 गन और 9 इलेक्ट्रिक डिटोनेटर शामिल थे.
नई दिल्ली. पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या को लेकर लगातार नई जानकारियां सामने आ रही है. इस हत्याकांड की जांच कर रही एजेंसियों को पता चला है कि उन्हें मारने के लिए जिन हथियारों का इस्तेमाल किया गया था उसे पाकिस्तान से भेजा गया. खास बात ये है कि इन्हें छोटे साइज के क्वार्डाकाप्टर ड्रोन से भेजा गया था. इस तरह के ड्रोन 10 किलो तक का भार उठा सकता है.
ऐसा पहली बार हु़आ है जब पंजाब में लोकल गैंगस्टर द्वारा इस्तेमाल किए जानेवाले हथियारों की खेप ड्रोन के जरिए सप्लाई करने की जानकारी सामने आ रही है. इससे पहले बब्बर खालसा और लश्कर जैसे आतंकियों को हथियार सप्लाई करने के लिए ये तरीका अपनाया जाता था, जिसके आईएसआई और सीमापार बैठे खालिस्तान मूवमेंट से जुड़े संगठन सप्लायरों की मदद करते थे.
सीमा पार ड्रोन सेंटर
सूत्रों के मुताबिक फिरोजपुर, फजिल्का और वाघा बार्डर के पास पाकिस्तान में करीब 6 ड्रोन सेंटर बनाए गए हैं. जिसके जरिए उन्हें भारत की सीमा में दाखिल कराने की कोशिश की जाती है. सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में ड्रोन से 8 ग्रेनेड, 1 अंडर ग्रेनेड बैरल लॉन्चर, एक AK47 गन और 9 इलेक्ट्रिक डिटोनेटर शामिल थे.
फतेहाबाद पहंचाए गए हथियार
अब तक गिरफ्तार किए गए आरोपियों के पास से जो हथियार बरामद हुआ है उसकी जांच में ये बात सामने आई है कि सैन्य इस्तेमाल में इन हथियारों और एक्सप्लोसिव का उपयोग होता है. एक महीना पहले हथियारों की खेप पंजाब के फतेहाबाद में पहुंची थी. शूटर प्रियव्रत, अंकित और दीपक इसी रास्ते मनसा पहुंचे थे.
ऐसे पहुंचे आरोपी
सूत्रों के मुताबिक मूसेवाला की हत्या के लिए दो आरोपी जगरूप उर्फ रूपा और मनप्रीत उर्फ मान्ना खारद से लुधियाना होते हुए मानसा पहुंचे थे जबकि प्रियव्रत उर्फ फौजी, अंकित और कशिश उर्फ कुलदीप और दीपक उर्फ मुंडी हिसार के उकलाना मंडी के रास्ते फतेहाबाद होते हुए सर्दुलगढ़ के रास्ते मानसा पहुंचे थे.
हत्या के बाद फरार
कत्ल के बाद जगरूप उर्फ रूपा और मनप्रीत लुधियाना के रास्ते फरार हुए थे जबकि प्रियव्रत उर्फ फौजी, अंकित, कशिश उर्फ कुलदीप और दीपक उर्फ मुंडी मानसा के बाद फतेहाबाद एक होटल में 29 मई की रात रूके थे. अगली रात वे तोशाम में रूके उसके बाद एक ट्रक में सवार होकर गांधी नगर पहुंचे और वहां से उन्हें गिरफ्तार किया गया. जांच एजेंसियां अब उस सेंटर का पता लगाने की कोशिश कर रही हैं जहां से ड्रोन को भारत की सीमा में दाखिल कराने की कोशिश की गई थी
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Sidhu Moose WalaFIRST PUBLISHED : June 28, 2022, 13:19 IST