क्‍या करते हैं करोड़पत‍ि आद‍ित्‍य 34 साल में बना ली 23 करोड़ की प्रोपर्टी

Aditya Thackeray Net Worth: उद्धव ठाकरे के बेटे आद‍ित्‍य ठाकरे के नॉम‍िनेशन फाइल करने के बाद उनकी नेटवर्थ को लेकर कई लोगों के मन में सवाल है. उनके पास इतनी संपत्‍त‍ि कैसे आई और वो कौन सा ब‍िजनेस या नौकरी करते हैं जो उनके पास इतनी संपत्‍त‍ि आई है. बताया जा रहा है क‍ि 34 साल के आद‍ित्‍य ठाकरे के पास 23 करोड़ रुपये की प्रॉपर्टी है. उनकी इनकम का सोर्स क्‍या है? पढ़ें ये पूरी र‍िपोर्ट...

क्‍या करते हैं करोड़पत‍ि आद‍ित्‍य 34 साल में बना ली 23 करोड़ की प्रोपर्टी
मुंबई. महाराष्‍ट्र चुनाव का रोमांच शुरू हो चुका है क्‍योंक‍ि पार्ट‍ियों ने उम्‍मीदवारों के नाम का ऐलान कर द‍िया है. उम्‍मीदवारों के नॉम‍िनेशन फाइल करने के साथ उनकी संपत्‍त‍ि का ब्‍यौरा सामने आने लगा है. इसमें लोगों को सबसे ज्‍यादा आश्चर्य 34 साल के आद‍ित्‍य ठाकरे के नॉम‍िनेशन के डॉक्‍यूमेंट को पढ़कर हो रहा है. अरबपति आदित्य ठाकरे, जिनके पास हीरे के कंगन, करोड़ों के सोने-चांदी के आभूषण और अन्य संपत्ति है. अब हर क‍िसी के मन में एक ही सवाल है क‍ि आख‍िर कहां काम करते हैं आदित्‍य ठाकरे? शिवसेना ठाकरे समूह के नेता और विधायक आदित्य ठाकरे वर्ली सीट से दूसरी बार चुनावी मैदान में उतरे हैं. नामांकन फॉर्म के साथ जमा किए गए हलफनामे में उन्होंने अपनी संपत्ति और आय के स्रोत के बारे में जानकारी दी है. विधानसभा चुनाव के लिए नॉम‍िनेशन फॉर्म भरने का प्रोसेस पूरा हो चुका है. अब उम्‍मीदवारों के नॉम‍िनेशन फॉर्म की स्‍क्रूटनी का काम चल रहा है. चुनाव आयोग के नियमों के मुताबिक, उम्मीदवारों को नॉम‍िनेशन फॉर्म के साथ अपनी संपत्ति और आपराधिक रिकॉर्ड की जानकारी देनी होती है. इसके मुताबिक, उम्मीदवारों के खिलाफ दर्ज अपराध और उनकी संपत्ति की जानकारी मतदाताओं के सामने लाई जाती है. 2 म‍िनट की देरी या कुछ और… हमेशा टाइम पर पहुंचने वाले अनीस, कैसे नामांकन के ल‍िए हुए लेट आद‍ित्‍य के पास 535 हीरों वाली एक ब्रेसलेट  श‍िवसेना ठाकरे गुट के नेता उद्धव ठाकरे एक बार फिर वर्ली से चुनावी मैदान से आद‍ित्‍य को उतारा है. चुनाव आयोग को दी गई जानकारी के मुताबिक, आदित्य ठाकरे के पास 535 हीरों वाला एक ब्रेसलेट है जिसकी कीमत 3 लाख 90 हजार रुपये है. उनके पास सोने और चांदी के आभूषणों की कुल कीमत 1 करोड़ 99 लाख रुपये है. क्‍या ब‍िजनेस करते हैं आद‍ित्‍य? आदित्य ठाकरे ने सामाजिक और राजनीतिक सेवा को अपना पेशा बताया. आदित्य ठाकरे ने अपनी आय के स्रोतों में ब्याज, किराया, प्रोफ‍िट और सैलरी का ज‍िक्र किया है. कहां काम करते हैं? आदित्य की ओर से दाखिल हलफनामे के मुताबिक, आय का स्रोत ब्याज और वेतन बताया गया है. हालांकि, उन्हें ब्याज, किराया, सैलरी क्या मिलती है, इसकी ड‍िटेल जानकारी नहीं दी गई है. विधायक के रूप में मिलने वाले वेतन की चर्चा होती है तो क्या यह बताया जाता है कि उन्हें अन्य जगहों से भी वेतन मिलता है. आदित्य के हलफनामे में और क्‍या-क्‍या ? -आदित्य ठाकरे के पास 21 करोड़ की संपत्ति है – 6.4 करोड़ की अचल संपत्ति – 15.43 करोड़ की चल संपत्ति – एक बीएमडब्ल्यू कार – सोने-चांदी के आभूषण 1 करोड़ 90 लाख – 37,344 रुपये कैश – बैंक में 2.8 करोड़ रुपये जमा – म्यूचुअल फंड और शेयरों में निवेश- 10 करोड़ रुपये – स्वयं अर्जित संपत्ति- 3.27 करोड़ रुपये – विरासत से प्राप्त संपत्ति – 2.7 करोड़ रुपये – भिसेगांव, कर्जत में 171 वर्ग मीटर जमीन – रायगढ़ में कुछ एकड़ जमीन, जिसकी मौजूदा बाजार कीमत 1 करोड़ 48 लाख 51 हजार 350 रुपये है. -ठाकुर्ली और घोड़बंदर में दुकानों के दो ब्लॉक, जिनकी बाजार कीमत 4 करोड़ 56 लाख रुपये है – बैंक खाते में 2 करोड़ 44 लाख 18 हजार 985 रुपए – एलआईसी पॉलिसी- 21 लाख 55 हजार 741 रुपये Tags: Aditya thackeray, Maharashtra election 2024FIRST PUBLISHED : October 30, 2024, 16:06 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed